Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भीलवाड़ा: बस और कार की हुई टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

भीलवाड़ा: बस और कार की हुई टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

जयपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले भीलवाड़ा कोटा राजमार्ग पर रविवार देर रात सवाईपुर चौराहे के पास कार और बस की टक्कर हो गई. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं तीनों घायल को महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया […]

Advertisement
bhilwara accident
  • July 31, 2023 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले भीलवाड़ा कोटा राजमार्ग पर रविवार देर रात सवाईपुर चौराहे के पास कार और बस की टक्कर हो गई. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं तीनों घायल को महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि मेनाल वाटरफॉल से घूमकर ये परिवार वापस घर आ रहे थे तभी रोडवेज बस और कार की भीषण भिड़ंत हो गई।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले भीलवाड़ा कोटा राजमार्ग पर सवाईपुर चौराहे के पास रविवार देर रात रोडवेज बस और कार में भिड़ंत हो गई, इसमें कार में सवार पत्नी और 2 बेटों की मौत हो गई. वहीं पति, बेटी और भतीजा की हालत गंभीर है. जिसका इलाज भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है।

इस संबंध में बडलियास थाना प्रभारी शिवचरण ने बताया कि अजमेर शहर के रहने वाले बृजेश राठौर का परिवार बीते रविवार को मेनाल वॉटरफॉल घूमने गए थे. वहीं घूमने के बाद बीते रविवार देर रात वहां से वापस अजमेर के लिए रवाना हुए. इसी दौरान भीलवाड़ा कोटा राजमार्ग पर सवाईपुर चौराहे के पास कार का टायर फट गया और इसी वजह से कार अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से जा टकराई. इसमें कार में सवार आदर्श नगर क्षेत्र के रहने वाले बृजेश राठौर की पत्नी संगीता, बेटा आर्यन और अनुराग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं भतीजा विपिन, बेटी दिव्यांशी और बृजेश राठौर की हालत गंभीर है. जिनका उपचार भीलवाड़ा के महात्मा गांधी में हॉस्पिटल में चल रहा है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement