बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना में महागठबंधन से पिछड़ने के बाद बीजेपी ने लड्डुओं और पटाखों के आर्डर रद्द कर दिए है. बीजेपी के एक स्थानीय नेता का कहना है कि सुबह मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलने के बाद लड्डुओं और पटाखों के आर्डर दिए गए थे.
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना में महागठबंधन से पिछड़ने के बाद बीजेपी ने लड्डुओं और पटाखों के आर्डर रद्द कर दिए है.
बीजेपी के एक स्थानीय नेता का कहना है कि सुबह मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलने के बाद लड्डुओं और पटाखों के आर्डर दिए गए थे. जिसके बाद इन सभी आर्डर को रद्द कर दिया है.
पटना के एक दुकानदार का कहना है कि मैं करीब 10,000 रुपये के पटाखे और बीजेपी के झंडे लेकर आया था, लेकिन हार के बाद अब कोई इन्हें नहीं खरीद रहा.
दुकानदार का कहना है कि काश, मैंने अपने छोटे भाई की तरह जद (यू) या राजद के झंडे खरीदे होते, तो मुझे आज पछताना ना पड़ता.