Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan Election 2023 : बीजेपी अध्यक्ष जयपुर के दौरे पर, पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात

Rajasthan Election 2023 : बीजेपी अध्यक्ष जयपुर के दौरे पर, पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात

जयपुर : चुनावी साल होने के कारण राजस्थान में बड़े-बड़े नेताओं का जाना शुरू हो गया है. बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान का दौरा किया था और किसानों को संबोधित किया था. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज राजधानी जयपुर में पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे वहां चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. विधानसभा […]

Advertisement
Rajasthan Election 2023 : बीजेपी अध्यक्ष जयपुर के दौरे पर, पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात
  • July 29, 2023 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर : चुनावी साल होने के कारण राजस्थान में बड़े-बड़े नेताओं का जाना शुरू हो गया है. बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान का दौरा किया था और किसानों को संबोधित किया था. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज राजधानी जयपुर में पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे वहां चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा

कुछ महीने बाद राजस्थान में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. सभी राजनीतिक दलों के नेता प्रदेश का दौरा कर रहे है और जनता से लोक-लुभावन वादा कर रहे है. मौजूद समय में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और सीएम अशोक गहलोत हैं. आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान इकाई कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

बीजेपी में सीएम के चेहरे पर फंसा पेंच

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी वसुंधरा राजे को सीएम का चेहरा नहीं बनाना चाहती है. राजनीतिक पंडित कह रहे है कि जिस तरह से कर्नाटक में बीजेपी बीएस येदियुरप्पा किनारे किया उसका खामियाजा भुगतना पड़ा. कहीं वसुंधरा राजे को किनारे किए तो कर्नाटक वाला हाल न हो जाए. कुछ महीनों पहले कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव हुआ था जिसमें बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव हारने के बाद बीजेपी यहां पर युवा नेता को कमान देना चाहता था लेकिन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. आज जयपुर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कुछ अहम फैसला ले सकते है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला था हमला

बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा था और एक नारा ‘नहीं सहेगा राजस्थान ‘ दिया था. पीएम ने सीकर से 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में सम्मान निधि ट्रांसफर की थी.

MANIPUR : 21 MPs from 16 parties of ‘INDIA’ will visit Manipur

Advertisement