Advertisement

इंडिगो एयरलाइंस पर DGCA ने ठोका 30 लाख रुपये का जुर्माना, दस्तावेजों में मिली थीं कमियां

नई दिल्ली। देश की अग्रणी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो पर डीजीसीए ने तगड़ा जुर्माना ठोका है. एयरलाइंस के संचालन और इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं से जुड़े दस्तावेजों में कमियां मिलने के बाद डीजीसीए ने इंडिगो पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगया है. इसके साथ ही इंडिगो को डीजीसीए की जरूरतों और ओईएम के दिशा-निर्देशों के हिसाब से […]

Advertisement
इंडिगो एयरलाइंस पर DGCA ने ठोका 30 लाख रुपये का जुर्माना, दस्तावेजों में मिली थीं कमियां
  • July 28, 2023 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। देश की अग्रणी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो पर डीजीसीए ने तगड़ा जुर्माना ठोका है. एयरलाइंस के संचालन और इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं से जुड़े दस्तावेजों में कमियां मिलने के बाद डीजीसीए ने इंडिगो पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगया है. इसके साथ ही इंडिगो को डीजीसीए की जरूरतों और ओईएम के दिशा-निर्देशों के हिसाब से अपने दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में संशोधन करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

एयरलाइंस का विशेष ऑडिट किया

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो एयरलाइंस का एक विशेष ऑडिट भी किया है. इसके साथ ही एयरलाइंस के संचालन, प्रशिक्षण और इंजीनियरिंग के साथ ही उड़ान डेटा निगरानी कार्यक्रम के दस्तावेजीकरण और प्रक्रिया की समीक्षा की है. विशेष ऑडिट के दौरान डीजीसीए को इंडिगो के संचालन, प्रशिक्षण और इंजीनियरिंग से संबंधित प्रक्रियाओं के दस्तावेजों में कमियां मिलीं.

कारण बताओ नोटिस भी जारी किया

इसके साथ ही डीजीसीए ने इंडिगो को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. एयरलाइंस को इस नोटिस का तय समय के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया. हालांकि, जब एयरलाइन की प्रक्रियाओं की विभिन्न स्तरों पर समीक्षा की गई तो दिए गए जवाब को असंतोषजनक पाया गया. इसके बाद डीजीसीए ने एयरलाइंस को जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करने और अपने दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में संशोधन करने का निर्देश दिया.

Advertisement