Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Kuno National Park: मादा चीता निर्भया हुई लापता, रेडियो कॉलर भी खराब…..

Kuno National Park: मादा चीता निर्भया हुई लापता, रेडियो कॉलर भी खराब…..

भोपाल: कूनो नेशनल पार्क से फिर बुरी खबर आई है. खबर ऐसी है की अधिकारीयों की नीद हराम हो गई है. कूनो नेशनल पार्क के जंगल से मादा चीता निर्भया लापता हो गई है. कई दिनों से सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के बाद भी उसका पता नहीं चल रहा है. बताया जा रहा है कि […]

Advertisement
Kuno National Park: मादा चीता निर्भया हुई लापता, रेडियो कॉलर भी खराब…..
  • July 28, 2023 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल: कूनो नेशनल पार्क से फिर बुरी खबर आई है. खबर ऐसी है की अधिकारीयों की नीद हराम हो गई है. कूनो नेशनल पार्क के जंगल से मादा चीता निर्भया लापता हो गई है. कई दिनों से सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के बाद भी उसका पता नहीं चल रहा है. बताया जा रहा है कि रेडियो कॉलर खराब होने की वजह से ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है.

अधिकारीयों ने क्या कहा

कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने निर्भया को लेकर कहा कि कई दिनों से लापता है. पार्क प्रबंधन द्वारा कई दिनों से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसके बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी है. उन्होंने बताया कि उसको ढूढ़ने के लिए पग मार्क की मदद भी ली जा रही है साथ ही ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

चीतों को वापस बाड़े में लाया गया

इस समय पार्क के बाड़ों में 13 चीतों को वापस लाकर रखा गया है. नामीबिया के चीता विशेषज्ञों ने 6 चीतों के रेडियो कॉलर हटा दिए हैं. 2 चीते अभी भी बाड़े से बाहर जंगल में है. इनमें से एक की लोकेशन तो मिल रही है, लेकिन मादा चीता निर्भया का कोई पता नहीं लगा है. बता दें कि पिछले साल सितंबर में PM मोदी ने नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था. बाद में फरवरी 2023 में 12 और चीते दक्षिण अफ्रीका से लाए गए. इनमे से कुछ चीतों की बीमारी से जान चली गई. अभी कूनो में कुल 15 चीते हैं

क्यों हटाया रेडियो कॉलर

पिछले दिनों रेडियो कॉलर की वजह से चीतों में इन्फेक्शन हो रहा था. जिससे कई चीतों की मौत हो गई. इसके बाद सभी चीतों को जंगल से पकड़ कर फिर से बाड़ों में लाया गया. भारतीय विशेषज्ञों के आलावा दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से आए विशेषज्ञ भी कूनो में मौजूद हैं. 6 चीतों के रेडियो कॉलर हेल्थ चेक-अप के बाद हटा दिया गया है. अधिकारीयों का दावा है कि जिन चीतों के रेडिओ कॉलर हटाया गया है वो सभी स्वस्थ हैं.

Delhi : मालवीय नगर में लड़की पर रॉड से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या थी वजह

 

Advertisement