Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tomato Prices in Delhi: दोगुने दामों पर टमाटर खरीदने की समस्या अब खत्म

Tomato Prices in Delhi: दोगुने दामों पर टमाटर खरीदने की समस्या अब खत्म

नई दिल्ली: अधिक दाम देकर टमाटर खरीदने का समय अब जाता नज़र आ रहा है. ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) की मदद से एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने कम दाम पर टमाटर बेचना शुरू किया है. बीते दिनों टमाटर के दाम बहुत तेज़ी से बढ़ते जा रहे थे. टमाटर किसी शहर में 140 रूपये प्रति […]

Advertisement
Tomato Prices in Delhi: दोगुने दामों पर टमाटर खरीदने की समस्या अब खत्म
  • July 28, 2023 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अधिक दाम देकर टमाटर खरीदने का समय अब जाता नज़र आ रहा है. ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) की मदद से एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने कम दाम पर टमाटर बेचना शुरू किया है.

बीते दिनों टमाटर के दाम बहुत तेज़ी से बढ़ते जा रहे थे. टमाटर किसी शहर में 140 रूपये प्रति किलो तो कहीं 200 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेचा जा रहा है. टमाटर की कीमतों को कम करने के लिए केन्द्रीय सरकार बहुत से प्रयास भी किए हैं. एनसीसीएफ के साथ हुए एक समझौते के तहत ई-कॉमर्स स्टार्टअप मैजिकपिन द्वारा टमाटर 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचना शुरू किया गया है. शुक्रवार को ई-कॉमर्स स्टार्टअप मैजिकपिन ने कहा कि यह टमाटर कुछ चुनिंदा और रजिस्टर्ड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए जोकि सरकार द्वारा समर्थित ओएनडीसी हैं केवल वहीँ बचे जायेगें. कंपनी के बयान के अनुसार उपभोक्ता सरकार द्वारा शुरू की गई इस व्यवस्था के तहत दिल्ली-एनसीआर के साथ कुछ चुनिंदा शहरों में मायस्टोर, मैजिकपिन ऐप, फोनपे के पिनकोड और पेटीएम के जरिए अब टमाटर खरीद सकते हैं.

ONDC के जरिए हुआ संभव

सह-संस्थापक अंशू शर्मा और मैजिकपिन के सीईओ के द्वारा अच्छी प्रतिक्रया देखने को मिली. दो दिनों के अंतराल में दिल्ली-एनसीआर में आजादजन 90 से अधिक पिनकोड पर 1,000 सफल ऑर्डर्स पहुंचाए गए हैं. ओएनडीसी और एनसीसीएफ का उद्देश्य चुनौतीपूर्ण समय में उपभोक्ताओं की सहायता करना है. इस सुविधा के तहत एक व्यक्ति एक सप्ताह में केवल 2 किलोग्राम टमाटर खरीद सकता है.

टमाटर के दाम बढ़ने का कारण

मौसम की भारी मार के कारण इस वर्ष सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. बीते दिनों उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश के कारण अन्य सब्जियों की कीमतें भी 200 रुपये के करीब पहुँच गयी थी. जमीन के ऊपर एवं अंदर उगने वाली दोनों ही सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है.

Advertisement