नई दिल्ली: बीते कई वर्षों के मुकाबले जुलाई 2023 में आए डेंगू के मामले अधिक बताए जा रहे हैं. डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली नगर निगम द्वारा भी आशंका जताई गई है. लगातार और भारी बारिश के कारण राजधानी दिल्ली को बाढ़ का सामना करना पड़ा, जिससे बहुत से स्थानों पर जलभराव की […]
नई दिल्ली: बीते कई वर्षों के मुकाबले जुलाई 2023 में आए डेंगू के मामले अधिक बताए जा रहे हैं. डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली नगर निगम द्वारा भी आशंका जताई गई है.
लगातार और भारी बारिश के कारण राजधानी दिल्ली को बाढ़ का सामना करना पड़ा, जिससे बहुत से स्थानों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने पर नजदीकी इलाकों में रह रहे लोगों के घरों में पानी जमा हो गया था. इन्हीं सब के चलते अब दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ रहा है. दिल्ली में इन दिनों आई फ्लू और डेंगू के मामले देखने को मिल रहे हैं. जानकारी के अनुसार बीते कई वर्षों के मुकाबले जुलाई 2023 में आए डेंगू के मामले अधिक बताए जा रहे हैं.
दिल्ली सरकार ने डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज 28 जुलाई 2023 को एक बैठक बुलाई है. डेंगू से सम्बंधित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, मेयर और अन्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली सचिवालय में मीटिंग करने वाले हैं. दिल्ली नगर निगम द्वारा वैक्टर बॉर्न डिजीज की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में जुलाई 2023 में 187 मामलों की पुष्टि हुई है. इससे पूर्व जुलाई 2022 में डेंगू के 159 मामले दर्ज किये गए थे.
एमसीडी के द्वारा जारी किए गए आकड़ों पर विश्वास करना बहुत मुश्किल है. बेमौसम हुई बारिश के कारण लोग सावधानियां बरतने से चूक गए, जिससे मच्छरों की पैदावार बढ़ गई. एमसीडी के द्वारा जारी की गयी जानकारी के अनुसार घरों में 1 लाख से अधिक मच्छरों का लार्वा पाया गया है. पिछले दो साल में मच्छरों का लार्वा केवल 50-50 हजार घरों से ही पाया गया था.