Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत – पाक वर्ल्ड कप मैच को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह का बड़ा बयान

भारत – पाक वर्ल्ड कप मैच को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह का बड़ा बयान

नई दिल्लीः भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब कुछ महीने ही बाकी रह गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान कुछ समय पहले ही किया था। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। वहीं भारतीय टीम 8 अक्टूबर […]

Advertisement
भारत - पाक वर्ल्ड कप मैच को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह का बड़ा बयान
  • July 27, 2023 10:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब कुछ महीने ही बाकी रह गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान कुछ समय पहले ही किया था। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। वहीं भारतीय टीम 8 अक्टूबर को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। वहीं भारत – पाक मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना था लेकिन अब मैच का तारीख बदला जा सकता है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान देते हुए कहा कि 2 -3 क्रिकेट बोर्ड ने शेड्यूल में बदलाव को लेकर कहा है और इसको लेकर जल्द ऐलान कर दिया जाएगा।

सिर्फ तारीख में होगा बदलाव

भारत वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। वहीं वहीं भारत – पाक मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना था लेकिन अब मैच का तारीख बदला जा सकता है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान देते हुए कहा कि 2-3 क्रिकेट बोर्ड ने शेड्यूल में बदलाव को लेकर कहा है और इसको लेकर जल्द एलान कर दिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि भारत-पाक मैच की तारीख में बदलाव किया जाता है, तो एक से ज्यादा मैचों की तारीख में बदलाव हो सकता है।

क्यों करना पर रहा तारीख बदलाव

15 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच वाले दिन नवरात्री का पहला दिन है। सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए मैच की तारीख में बदलाव करने को कहा हैं। वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारत-पाक मैच की तारीख में बदलाव किया जाता है, तो एक से ज्यादा मैचों की तारीख में बदलाव हो सकता हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों में नए शेड्यूल का एलान आईसीसी की तरफ से कर दिया जाएगा।

Advertisement