Advertisement
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • भोजपुरी के स्टार अभिनेता कल्लू की फिल्म ‘शादी बाय चांस’ का ट्रेलर हुआ लांच

भोजपुरी के स्टार अभिनेता कल्लू की फिल्म ‘शादी बाय चांस’ का ट्रेलर हुआ लांच

पटना। भोजपुरी के नए फिल्म ‘शादी बाय चांस’ का ट्रेलर लांच हो गया है. इस फिल्म के मुख्य अभिनेता हम सबके चहेते अरविंद अकेला उर्फ़ (कल्लू) हैं. इस फिल्म में आपको रोमांस, कॉमेडी और पारिवारिक ड्रामा का तड़का देखने को मिलेगा. कल्लू की फिल्म का उनके फैंस बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यूट्यूब […]

Advertisement
भोजपुरी के स्टार अभिनेता कल्लू की फिल्म ‘शादी बाय चांस’ का ट्रेलर हुआ लांच
  • July 27, 2023 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना। भोजपुरी के नए फिल्म ‘शादी बाय चांस’ का ट्रेलर लांच हो गया है. इस फिल्म के मुख्य अभिनेता हम सबके चहेते अरविंद अकेला उर्फ़ (कल्लू) हैं. इस फिल्म में आपको रोमांस, कॉमेडी और पारिवारिक ड्रामा का तड़का देखने को मिलेगा. कल्लू की फिल्म का उनके फैंस बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यूट्यूब पर ट्रेलर लांच होने के बाद उसे लोगों का बढ़िया प्यार मिल रहा है. 24 घंटे में 80 हज़ार से ज्यादा लोग ट्रेलर देख चुके हैं. ट्रेलर को एक भोजपुरी चैनल इंटर (Enterr10) रंगीला पर लांच किया गया है. लोग इस फिल्म के ट्रेलर को बेहद पसंद कर रहे हैं.

क्या है फिल्म की कहानी?

दरअसल, इस फिल्म में जो हीरो है यानि कल्लू उनकी दो शादी हो जाती है. पहली पत्नी उनको प्यार नहीं दे रही होती है, जिसकी वजह से कल्लू घर से लेकर ऑफिस तक परेशान रहते हैं. वहीं, उनकी नज़र एक लड़की पर पड़ती है और उसे कल्लू को धीरे-धीरे प्यार हो जाता है. बात आगे बढ़ती है तो उसके बाद शादी भी हो जाती है. इसलिए फिल्म का नाम भी शादी बाय चांस रखा गया है. कल्लू के साथ कॉमेडियन अवधेश मिश्रा, स्वर्गीय आकांक्षा दुबे, अनूप अरोड़ा, प्रकाश जैस, अनीता रावत, महेश आचार्य, सोनिया मिश्रा, और सुस्मिता मिश्रा नज़र आएंगी.

निर्देशक- निर्माता ने ये कहा

फिल्म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव ने कहा कि ये छोटी बजट और बड़ा धमाका करने वाली वाली फिल्म है. इसे लोग परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं. फिल्म का ट्रेलर लांच हो गया है और वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. हमारी कोशिश थी कि अच्छी फिल्म बनाई जाए जो साफ सुथरी हो. निर्माता राम प्रसाद ने कहा कि सभी लोगों को यह फिल्म पसंद आए हमने उसी तर्ज पर इसे बनाया है. हमें उम्मीद है कि रिजल्ट बढ़िया आएगा. जब फिल्म रिलीज होगी तो आप अपने सिनेमा घरों में जाकर इसे जरूर देखें.

पवन सिंह अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से क्यों लेना चाहते हैं तलाक?

Advertisement