पटना। बिहार के कटिहार जिले में कल बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों की पुलिस के साथ हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी। ये घटना बारसोई थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई थी। इस घटना में 12 से अधिक पुलिस एवं बिजलीकर्मी भी घायल हुए […]
पटना। बिहार के कटिहार जिले में कल बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों की पुलिस के साथ हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी। ये घटना बारसोई थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई थी। इस घटना में 12 से अधिक पुलिस एवं बिजलीकर्मी भी घायल हुए थे। अब इस घटना पर असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट आया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलियों से मोहम्मद खुर्शीद और सोनू साह मारे गये और नियाज गंभीर तौर से घायल हैं। हम खुर्शीद और सोनू के परिवार के साथ खड़े हैं। दुआ करते हैं की अल्लाह नियाज को शिफ़ा अदा करे। यह एक शर्मनाक घटना है। बिहार पुलिस की कार्यवाही को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के मंत्री ने जायज कहा और पीड़ित पर बदमाशी का इल्जाम लगा दिया। मैं नीतीश सरकार से पूछना चाहता हूं कि अगर गरीब लोग बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग करें तो क्या आप उन पर गोली चला दोगे ? ऐसे मिलेगा सामाजिक न्याय और सेक्युलरिज्म ऐसे हराया जाएगा भाजपा को ?
बिहार में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलियों से मोहम्मद खुर्शीद और सोनू साह मारे गये और नियाज़ गंभीर तौर से घायल हैं। हम ख़ुर्शीद और सोनू के परिवार के साथ खड़े हैं। दुआ करते हैं के अल्लाह नियाज़ को शिफ़ा अदा करे। यह एक शर्मनाक हादसा है। बिहार पुलिस की…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 27, 2023
बता दें, बिहार के कटिहार में 26 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे बिजली कटौती के खिलाफ एक हजार से अधिक लोग प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरे थे। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिजली दफ्तर का घेराव करते हुए प्राणपुर के बस्तौल चौक और बारसोई प्रखंड मुख्यालय का मेन रोड जाम करके प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पहुंची लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन पर भी पथराव करना शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया लेकिन इसके बाद भी भीड़ नहीं मानी तो गोली चला दी।
नीतीश कुमार को बिहार और बिहारियों की चिंता नहीं – चिराग पासवान