Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हिमाचल प्रदेश: पिकअप ट्रक सतलुज नदी में गिरा, तीन लोगों की मौत की आशंका

हिमाचल प्रदेश: पिकअप ट्रक सतलुज नदी में गिरा, तीन लोगों की मौत की आशंका

शिमला: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक पिकअप ट्रक के सड़क से उतरकर सतलुज नदी में गिरने से तीन लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. वहीं इस बात की जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी है. उन्होंने बताया कि बुधवार रात को हुई इस घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह से […]

Advertisement
हिमाचल प्रदेश: पिकअप ट्रक सतलुज नदी में गिरा, तीन लोगों की मौत की आशंका
  • July 27, 2023 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक पिकअप ट्रक के सड़क से उतरकर सतलुज नदी में गिरने से तीन लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. वहीं इस बात की जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी है. उन्होंने बताया कि बुधवार रात को हुई इस घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने कहा कि पिकअप ट्रक चार लोगों को ले जा रहा था जो जानी गांव के रहने वाले थे. इसी दौरान वह निचार क्षेत्र में जानी लिंक रोड के निकट एक नदी में गिर गया। वहीं किस वजह से यह दुर्घटना हुई है इस बात का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने बताया कि पिकअप चालक जीवन सिंह, उनकी पत्नी चंपा देवी, एक अन्य महिला अनीता कुमारी जानी लिंक रोड के निकट एक नदी में बह गए, जबकि राजकुमारी नदी में जाते वक्त वाहन से गिर गई. वहीं घायल राजकुमारी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि दुर्घटना किस वजह से हुई है इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल जांच की जा रही है।

यशस्वी जायसवाल को मिला टेस्ट में अच्छी पारी का इनाम, ICC की ताजा जारी रैंकिंग में सुधार

Delhi: कोचिंग सेंटरों पर खतरा, 30 दिनों में फायर NOC नहीं मिलने पर निगम करेगा सील

Advertisement