जयपुर : चुनावी साल होने के कारण पीएम मोदी के पिछले 6 महीनों में 7वीं बार राजस्थान का दौरा करेंगे. आज राजस्थान के सीकर से 9 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधी की राशि भेजेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को संबोधित करेंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम कई विकास […]
जयपुर : चुनावी साल होने के कारण पीएम मोदी के पिछले 6 महीनों में 7वीं बार राजस्थान का दौरा करेंगे. आज राजस्थान के सीकर से 9 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधी की राशि भेजेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को संबोधित करेंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम के आने से पहले से सूबे मुखिया अशोक गलतोत ने कई सारी मांगे उनके सामने रख दी है. सीएम अशोक गललोत ने पीएमओ पर आरोप लगाया कि पीएम के कार्यक्रम से उनका भाषण हटा दिया गया है इसलिए हमको ट्विट करना पड़ा है.
There are two separate events being held in Sikar. One is a government event and one is a party event. Government event is being held precisely so that he (the CM) can participate. However, he wanted to join the physical program in Sikar through video conferencing which is not as…
— ANI (@ANI) July 27, 2023
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आप राजस्थान पधार रहे है और आपके पीएमओ कार्यलय ने ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधिन कार्यकम हटा दिया. मैं ट्विट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं
1. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि 12 मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण और शिलान्यास में राजस्थान और केंद्र सरकार दोनों की मु्ख्य भूमिका रही है. इन कॉलेजों को बनाने में 3689 करोड़ रूपये लगे जिसमें केंद्र ने 2213 करोड़ और राज्य ने 1476 करोड़ रूपये दिए. मैं सभी प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं.
2. आगे ट्वीट में उन्होंने कहा कि आप पिछले 6 महीनें में 7वीं बार दौरे पर आ रहे है इसलिए उम्मीद करता हूं कि आप इन योजनाओं को 6 महीनें के अंदर शुरू कर देंगे.
3. सीएम ने कहा कि सेना में अग्निवीर स्कीम को हटा दिया जाए और फिर से परमानेंट नियुक्ति हो.
4. सीएम ने कहा कि राजस्थान विधानसभा ने जातिगत जनगणना करके भेजा है उसको तुरंत स्कीकृति दी जाए.
5. किसानों के खेत में सही तरीक से पानी पहुंचे इसके लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना का दर्जा दिया जाए.
6. राज्य सरकार ने किसानों के हित में फैसला लेते हुए 21 लाख किसानों के 15 हजार करोड़ रूपये मांफ किए है. हमने केंद्र सरकार को राष्ट्रीयकृत बैंक में कर्ज मांफ करने के लिए वन टाइम सैटलमेंट का प्रस्ताव भेजा है.
विकास और आर्थिक लाभ के लिए महत्वपूर्ण हैं भारत… आपसी रिश्तों पर श्रीलंका