Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब: दिनदहाड़े मां-बेटे की हत्या से दहला पटियाला, बाथरूम में मिले शव

पंजाब: दिनदहाड़े मां-बेटे की हत्या से दहला पटियाला, बाथरूम में मिले शव

पटियाला: दिनदहाड़े मां-बेटे की हत्या से पटियाला में सनसनी फैल गई है. दिन के समय घर में घुस कर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया. मामले की जानकारी मिलने पर पटियाला पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पंजाब के पटियाला शहर में हमलावरों ने एक घर में जबरदस्ती घुसपैठ […]

Advertisement
पंजाब: दिनदहाड़े मां-बेटे की हत्या से दहला पटियाला, बाथरूम में मिले शव
  • July 27, 2023 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटियाला: दिनदहाड़े मां-बेटे की हत्या से पटियाला में सनसनी फैल गई है. दिन के समय घर में घुस कर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया. मामले की जानकारी मिलने पर पटियाला पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पंजाब के पटियाला शहर में हमलावरों ने एक घर में जबरदस्ती घुसपैठ कर माँ-बेटे को मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों ने हत्या करने के बाद दोनों के शव बाथरूम में फेंककर मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलने पर पटियाला पुलिस ने केस दर्ज करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस द्वारा जानकारी मिली है कि यह वारदात पटियाला शहर के उधम सिंह नगर की है. 27 वर्षीय हरविंदर सिंह लाड़ी अपनी मां जसवीर कौर और पिता के साथ उधम सिंह नगर गली नंबर 11 में रहता था. हरविंदर सिंह लाड़ी के पिता रिटायर्ड सरकारी अफसर हैं और अब वह ई-रिक्शा चलाते हैं.

बुधवार 26 जुलाई 2023 को हमलावर दरवाज़ा तोड़ घर में दाखिल हुए और अंदर बैठे मां-बेटे को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. हमलावरों ने वारदात को अंजाम देकर दोनों के शव बाथरूम में फेंक खुद वहां से फरार हो गए. इस घटना की खबर सुन हरविंदर सिंह लाड़ी के पड़ोसी अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं और पुलिस से आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

शिवसेना की हुई थी 2020 में हत्या

रिकार्ड्स के अनुसार पंजाब के अमृतसर में शिवसेना के एक नेता सुधीर सूरी की भी इसी प्रकार दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी. वारदात की तफतीश करने के बाद पुलिस ने आरोपी हमलावर संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना पर लोगों द्वारा बहुत से सवाल खड़े किए गए थे,क्योंकि शिवसेना नेता पर हुए हमले से सम्बंधित इनपुट इंटेलिजेंस के पास भी थे.

Advertisement