Advertisement

भोजपुरी: खेसारी लाल यादव का ये गाना यूट्यूब पर मचा रहा बवाल! कर दिया लोगों को घायल

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का जब भी कोई गाना रिलीज होता है तो वह बवाल मचा देता है. उन्हें लोगों का इतना प्यार मिलता है कि वह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगता है. यूट्यूब पर जब खेसारी लाल यादव का गाना ट्रेंड करता है तो इससे यह समझा जा […]

Advertisement
भोजपुरी: खेसारी लाल यादव का ये गाना यूट्यूब पर मचा रहा बवाल! कर दिया लोगों को घायल
  • July 26, 2023 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का जब भी कोई गाना रिलीज होता है तो वह बवाल मचा देता है. उन्हें लोगों का इतना प्यार मिलता है कि वह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगता है. यूट्यूब पर जब खेसारी लाल यादव का गाना ट्रेंड करता है तो इससे यह समझा जा सकता है कि वह एक रिकॉर्ड बनाता होगा. इसी कारण खेसारी लाल यादव को ट्रेंडिंग स्टार भी कहा जाता है. कुछ ऐसा ही इन दिनों यूट्यूब पर खेसारी यादव लाल का एक पुराना गाना काफी सुना जा रहा है और साथ ही सुर्खियां बटोर रहा है.

डाल के चला' का गाना खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का देसी सांग

खूब सुना जा रहा है डाल के चलS गाना

दरअसल भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का जो गाना इस वक्त यूट्यूब पर काफी सुना जा रहा है उस सॉन्ग का नाम है डाल के चलS. इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव जबरदस्त का डांस मूव करते नजर आ रहे हैं. इस गाने में एक्टर के साथ भोजपुरी की बेहतरीन अदाकारा सपना चौहान भी हैं. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल और सपना चौहान की केमिस्ट्री जबरदस्त नजर आ रही है. इस गाने में सपना चौहान ने जबरदस्त कमर मटकाई है, जिसको दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा हैं.

https://youtu.be/_kKfhZuKl4M

खूब मिल रहा फैंस का प्यार

आपको बात दें कि डाल के चलS गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. इस धमाकेदार गाने के लिरिक्स अभिषेक भोजपुरिया ने लिखे हैं और म्यूजिक सोनू सिन्हा ने दिया है. इस गाने के व्यूज अब तक 15,627,430 हो चुके है. यूट्यूब पर ये गाना 15 मई 2023 को रिलीज किया गया. वहीं भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव गाने के वीडियो के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं.

Advertisement