Advertisement

Himachal Weather: ऑरेंज अलर्ट के बीच शिमला में फटा बादल, कई मकान क्षतिग्रस्त

शिमला: देश के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है जो थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच हिमाचल के रामपुर उपमंडल के कंधार गांव में देर रात दो बार बादल फटने की घटना सामने आई है. इससे वहां के मकान और सेब के बगीचे पानी के साथ बह गए […]

Advertisement
Himachal Weather: ऑरेंज अलर्ट के बीच शिमला में फटा बादल, कई मकान क्षतिग्रस्त
  • July 26, 2023 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

शिमला: देश के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है जो थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच हिमाचल के रामपुर उपमंडल के कंधार गांव में देर रात दो बार बादल फटने की घटना सामने आई है. इससे वहां के मकान और सेब के बगीचे पानी के साथ बह गए हैं. अभी भी हिमाचल में लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. IMD शिमला ने प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

प्राथमिक पाठशाला चढ़ी बाढ़ की भेंट

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल के कंधार गांव में बादल फटने से गांव के कई मकान ,सेब के बगीचे के साथ वहां की प्राथमिक पाठशाला भी पानी की तेज धारा की भेंट चढ़ गए. बता दें कि ग्रामीणों के पालतू जानवर गाय, बैल, बकरियां भी पानी के साथ बह गई. ऐसे में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

IMD शिमला ने आज और कल के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 31 जुलाई तक मौसम साफ होने की संभावना नहीं है. ऐसे में लोगों को अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है. बता दें कि कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहले से ही जलापूर्ति और बिजली की व्यवस्था ठप है.

28 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए शिमला के 6 उपमंडल कोटखाई, जुब्बल, रोहडू, रामपुर बुशहर, ठियोग,और चौपाल के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी व निजी स्कूल 28 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया गया है.

No confidence motion: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने दिया मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

Advertisement