Advertisement

IND vs WI ODI SERIES : 27 जुलाई से शुरू होगी भिड़ंत, जाने कौन किस पर भारी

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने टेस्ट मैच की सीरीज 1-0 अपने नाम कर ली है. 27 जुलाई से दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज हो रही है. मैच शाम को 7 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमें 139 बार आपस में […]

Advertisement
IND vs WI ODI SERIES : 27 जुलाई से शुरू होगी भिड़ंत, जाने कौन किस पर भारी
  • July 26, 2023 9:04 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने टेस्ट मैच की सीरीज 1-0 अपने नाम कर ली है. 27 जुलाई से दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज हो रही है. मैच शाम को 7 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमें 139 बार आपस में भिड़ी है.

आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी

अभी तक दोनों देशों के बीच 139 मैच खेले जा चुके है. जिसमें 70 बार भारत और 63 बार वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है. वहीं 2 मुकाबलें टाई रहा है और 4 का कोई नतीजा नहीं निकला है. आंकड़ों के हिसाब से भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. वहीं बता दें कि वेस्टइंडीडज के खिलाफपिछले 8 मुकाबलों में भारत एक भी मैच नहीं हारा है. वेस्टइंडीज 2019 में वनडे में भारत के खिलाफ जीत दर्ज की थी.

शानदार फॉर्म में कप्तान रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. बता दें कि रोहित शर्मा ने 2 टेस्ट मैच के 3 पारियों में 80 की औसत से 240 रन बनाए थे. वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टेस्ट मैच में कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए थे. अभी तक रोहित शर्मा ने 243 वनडे मैच खेले है. रोहित ने लगभग 48 की औसत से 9825 रन बनाए है जिसमें उन्होंने 30 शतक और 3 दोहरा शतक भी लगाया है. वनडे में सबसे अधिक दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है.

वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी शाई होप कर रहे है. इस साल वेस्टइंडीज के लिए कुछ खास नहीं रहा है क्योंकि विश्व कप से भी बाहर हो गई है. शाई होप अभी तक 115 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने लगभग 49 की औसत से 4829 रन बनाए है.

वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार.

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज़ की टीम

शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, यानिक कारिया,  डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, काइल मेयर्स, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग,  गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस.

Advertisement