Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • अल्जीरिया: जंगलों-गांवों और कस्बों में भीषण आग लगने से 34 लोगों की मौत, 193 घायल

अल्जीरिया: जंगलों-गांवों और कस्बों में भीषण आग लगने से 34 लोगों की मौत, 193 घायल

नई दिल्ली: अल्जीरिया के उत्तरी इलाके से बड़ी खबर सामने आई है जहां के जंगलों, गांवों और कस्बों में आग लगने से 34 लोगों की मौत हो गई है. विदेशी मीडिया की मानें तो इस हादसे की जानकारी अल्जीरिया रक्षा मंत्रालय ने देर रात दी है. मरने वाले लोगों में 10 सैनिक भी शामिल हैं […]

Advertisement
अल्जीरिया:  जंगलों-गांवों और कस्बों में भीषण आग लगने से  34 लोगों की मौत, 193 घायल
  • July 26, 2023 6:20 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अल्जीरिया के उत्तरी इलाके से बड़ी खबर सामने आई है जहां के जंगलों, गांवों और कस्बों में आग लगने से 34 लोगों की मौत हो गई है. विदेशी मीडिया की मानें तो इस हादसे की जानकारी अल्जीरिया रक्षा मंत्रालय ने देर रात दी है. मरने वाले लोगों में 10 सैनिक भी शामिल हैं जो रेस्क्यू ऑपरेशन करने गये थे.

193 लोग बुरी तरह झुलसे

गौरतलब है कि अल्जीरिया का उत्तरी इलाका बेजिया आग से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में से एक है. बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण ये आग फ़ैल गई जिससे 34 लोगों की जान चली गई वहीं 193 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है वहीं दूसरी ओर संयुक्त रूप से 8000 अग्निशामकों, 530 ट्रकों और सैन्य अग्निशमन विमानों ने काम कर आग पर काबू पा लिया है.

Advertisement