Advertisement

उत्तर प्रदेश: फर्रुखाबाद में बाढ़ का कहर जारी, अलग-अलग स्थानों पर डूबने से चार की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बाढ़ की वजह से अलग-अलग स्थानों पर डूबने से चार लोगों की मौत हो गई. इसमें दो दोस्त नहाने के वक्त डूब गए. जबकि एक युवक का पैर फिसलने के कारण वह तालाब में चला गया. वहीं दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई. बताया जा रहा है […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: फर्रुखाबाद में बाढ़ का कहर जारी, अलग-अलग स्थानों पर डूबने से चार की मौत
  • July 25, 2023 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बाढ़ की वजह से अलग-अलग स्थानों पर डूबने से चार लोगों की मौत हो गई. इसमें दो दोस्त नहाने के वक्त डूब गए. जबकि एक युवक का पैर फिसलने के कारण वह तालाब में चला गया. वहीं दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गोताखोरों की सहायता से दोनों दोस्तों के शवों को बाहर निकाला गया है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अलापुर के रहने वाले 20 वर्षीय पंकज राजेपुर कस्बे के जनसेवा केंद्र पर पैसे निकालने आया था. इसी दौरान पंकज अपने 25 वर्षीय दोस्त अजय और बारिश के साथ फर्रुखाबाद जाने की योजना बनाया। यहां राजेपुर थाना क्षेत्र में बाढ़ का सैलाब चल रहा है, जहां पंकज और अजय नहाने के लिए बाढ़ के पानी में उतर गए, जबकि बारिश ने नहाने से मना कर दिया।

नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से पंकज और अजय डूब गए. इस बात की जानकारी मिलते ही हल्का इंचार्ज उदय नारायण शुक्ला मौके पर पंहुचे और गोताखोरों को बुलाकर शवों को बाहर निकाला गया।

वहीं पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को सीएचसी राजेपुर भेजा गया. मृतक पंकज की पत्नी मायवती, मां नन्ही देवी और मृतक अजय की पत्नी विशेष, मां माधुरी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं दूसरी घटना भरखा गांव की है यहां खेत में 25 वर्षीय विमल का पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. वहीं कुम्हौर गांव में रमेश की दो वर्षीय पुत्री रागिनी खेलने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई।

Monsoon Session 2023: खरगे ने की मणिपुर सीएम को बर्खास्त करने की मांग, PM मोदी के बयान पर उठाए सवाल

Advertisement