Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहले से नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान जाने वाली थी अंजू? Visa की तारीख से बढ़ा शक

पहले से नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान जाने वाली थी अंजू? Visa की तारीख से बढ़ा शक

नई दिल्ली: बाघा बॉर्डर पार कर राजस्थान से पाकिस्तान पहुंचने वाली अंजू की कहानी इस समय सुर्ख़ियों में है. अंजू के भाई ने बताया है कि वह पाकिस्तान से पहले गोवा जाने वाली थी जहां अंजू की बड़ी बहन रहती हैं. लेकिन वो प्लान कैंसिल हो जयपुर जाने के लिए रवाना हुई लेकिन इसके बाद […]

Advertisement
  • July 25, 2023 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बाघा बॉर्डर पार कर राजस्थान से पाकिस्तान पहुंचने वाली अंजू की कहानी इस समय सुर्ख़ियों में है. अंजू के भाई ने बताया है कि वह पाकिस्तान से पहले गोवा जाने वाली थी जहां अंजू की बड़ी बहन रहती हैं. लेकिन वो प्लान कैंसिल हो जयपुर जाने के लिए रवाना हुई लेकिन इसके बाद केवल उनका फ़ोन आया. फोन पर अंजू ने बताया कि वह अमृतसर में है जिसके बाद से अंजू और उसके भाई की कोई बातचीत नहीं हुई.

 

घूमने के लिए गई पाकिस्तान ?

अब अंजू की इस कहानी में कई सवाल उठ रहे हैं जहां एक ओर अंजू का कहना है कि वह अगले तीन दिन में भारत वापस लौट आएगी. दूसरी ओर उसके परिवार वालों को भी यही बताया गया है कि अंजू घूमने के लिए पाकिस्तान गई है. लेकिन कुछ बातों पर गौर किया जाए तो मामला कुछ और नज़र आता है.

सवालों के घेरे में अंजू

परिवारवालों की मानें तो अंजू का अचानक ही घूमने का मन हुआ जो एकाएक पाकिस्तान के लिए निकल गई. वहीं वीजा की तारीख पर गौर किया जाए तो ये समय 4 मई से लेकर 2 अगस्त तक ही वैलिड है. दूसरी ओर अंजू का अचानक घूमने के लिए पाकिस्तान चले जाना इस पूरे मामले को अलग ही एंगल देता है. सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि यदि अंजू अचानक पाकिस्तान गई तो उसने पहले ही किस तरह पाकिस्तान का वीजा बना लिया था? अंजू के भाई का कहना है कि वह जानता था कि अंजू घूमने जा रही है. लेकिन वह पाकिस्तान जा रही है इस बात की जानकारी उन्हें बाद में लगी.

तीन दिनों बाद लौटेगी भारत

अंजू पहले गोवा जा रही थी लेकिन उसका बजट गड़बड़ा गया जिसके बाद उसे ये प्लान कैंसिल करना पड़ा. बताया जा रहा है अंजू अगले दो से तीन दिनों के भीतर वापस भारत लौट आएगी. हालांकि अंजू का कहना है कि वह खुद पाकिस्तान जाने की बात किसी को बताकर नहीं आई थी. अंजू का कहना है कि वह पाकिस्तान में सुरक्षित है.

Advertisement