नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में कल सोमवार को भी हल्की से भारी बरसात देखने को मिली है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों का पूर्वानुमान जताया है कि गुजरात को बरसात से राहत मिल सकती है, लेकिन 12 राज्यों के लिए मानसून अभी मुसीबतें बढ़ा सकता है। आईएमडी के मुताबिक मानसून ट्रफ लगातार […]
नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में कल सोमवार को भी हल्की से भारी बरसात देखने को मिली है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों का पूर्वानुमान जताया है कि गुजरात को बरसात से राहत मिल सकती है, लेकिन 12 राज्यों के लिए मानसून अभी मुसीबतें बढ़ा सकता है। आईएमडी के मुताबिक मानसून ट्रफ लगातार सक्रिय है और यह अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की तरफ बढ़ रहा है। अगले 2 से 3 दिनों में पश्चिमी छोड़ के धीरे-धीरे उत्तर की तरफ बदलने का अनुमान है। वहीं एक चक्रवाती प्रसार दक्षिण ओडिशा और इससे नज़दीक क्षेत्रों के निचले स्तरों पर बना हुआ है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक चक्रवाती प्रसार पश्चिम मध्य और उससे पास उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है, जो समुद्र तल से 5.8 से 7.6 किमी ऊपर स्थित है। इसी वजह से अगले 24 घंटों में इसी इलाके में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है।
आईएमडी ने मौसम संबंधी गतिविधि के मद्देनज़र आज मंगलवार को उत्तराखंड, गोवा और कोंकण, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक के अलग-अलग क्षेत्रों के साथ 12 राज्यों में भारी बरसात की आशंका जताई है। वहीं इन क्षेत्रों में 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक बरसात की संभावना जताई जा रही है।
हिमाचल प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, असम और मेघालय, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, केरल, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बरसात की संभावना हैं। मौसम विभाग ने इन राज्यों में 64.5 मिमी से 115.5 मिलीमीटर तक बरसात की आशंका जताई है।