ग्रीस की जंगलों में भीषण आग से हाहाकार , जानिए क्यो ?

नई दिल्लीः दुनियाभर के जंगल में आग की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ताजा संकट यूरोपीय देश ग्रीस में देखने को मिल रहा है जहां इसने लोगों के जीवन को प्रभावित कर दिया है। यहां के रोड्स और कोर्फू द्वीप में आग ने इतना भीषण रूप ले लिया है। इससे पहले कनाडा और […]

Advertisement
ग्रीस की जंगलों में भीषण आग से हाहाकार , जानिए क्यो ?

Sachin Kumar

  • July 24, 2023 10:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः दुनियाभर के जंगल में आग की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ताजा संकट यूरोपीय देश ग्रीस में देखने को मिल रहा है जहां इसने लोगों के जीवन को प्रभावित कर दिया है। यहां के रोड्स और कोर्फू द्वीप में आग ने इतना भीषण रूप ले लिया है। इससे पहले कनाडा और अमेरिका के जंगलों में भीषण देखी गई है। आग इतना भयानक है की रिहायशी इलाके भी चपेट में आ गए हैं।

ग्रीस में आग लगने का कारण

ग्रीस इन दिनों भीषण गर्मी और गर्म हावाओं से गुजर रहा हैं। इसी वजह से जंगलों में आग लग रही है। आग इतनी भयावह है कि उसमें कई वर्ग किलोमीटर का जंगल जलकर राख हो चुका है। अधिकारियों का कहना है कि देश के लगभग हर क्षेत्र में आग लगने का खतरा अधिक है। दोनों द्वीप से लगभग 19,000 लोंगो को निकाला जा चुका है और इस पर काबू नहीं पाया गया है वहीं आग के कारण पेड़ काले हो गए हैं। दमकल की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है

कहां-कहां हुई आग की घटनाएं

इस साल आग की घटनाएं अमेरिका, कनाडा सहित अन्य राज्यों में भी देखने को मिली। अमेरिका में इस वर्ष एरिजोना, कैलिफोर्निया, कोलोराडो, इडाहो, न्यू मैक्सिको, ओरेगॉन, डेविल्स बट, वाशिंगटन के जंगलों में आग की घटनाएं हुईं वहीं देश में सिर्फ जून में 5,697 आग की घटनाओं ने 163,766 एकड़ जंगल जला दिया। अलबर्टा, नोवा स्कोटिया और मध्य कनाडा जैसे जंगलों भी आग की चपेट में आए। स्कॉटलैंड के हाइलैंड काउंसिल क्षेत्र के एक गांव कैनिच के जंगल भी आग नही बच पाई।

 

 

Advertisement