लखनऊ। समाजवादी पार्टी की महिला नेता शालिनी यादव ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. शालिनी यादव ने साल 2019 का लोकसभा चुनाव वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लड़ा था. सपा का दामन छोड़ बीजेपी में हुईं शामिल समाजवादी पार्टी ने साल 2019 लोकसभा चुनाव में शालिनी यादव को वाराणसी से उम्मीदवार […]
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की महिला नेता शालिनी यादव ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. शालिनी यादव ने साल 2019 का लोकसभा चुनाव वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लड़ा था.
समाजवादी पार्टी ने साल 2019 लोकसभा चुनाव में शालिनी यादव को वाराणसी से उम्मीदवार बनाया था और पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ाया था. 24 जुलाई यानी सोमवार को शालिनी यादव ने सपा का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई.
निजी समाचार चैनल से बात करते हुए शालिनी यादव ने बताया कि, सपा में कर्मठ और संघर्षशील कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है. पार्टी के आम कार्यकर्ता जो किसी भी दल के रीढ़ माने जाते हैं, उनकी अनदेखी की जा रही है. उन कार्यकर्ताओं को अपमान सहना पड़ रहा है और अन्य लोग हावी हो गए हैं.