Advertisement

गुजरात: जूनागढ़ में बड़ा हादसा, भारी बारिश के बाद गिरी दो मंजिला इमारत, 4 लोगों की मौत

गांधीनगर। गुजरात के जूनागढ़ में भारी बारिश की वजह से बड़ा हादसा हुआ है. यहां दो मंजिला इमारत के गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुट गई है. बुलडोजर से हटाया जा रहा मलबा बताया […]

Advertisement
गुजरात: जूनागढ़ में बड़ा हादसा, भारी बारिश के बाद गिरी दो मंजिला इमारत, 4 लोगों की मौत
  • July 24, 2023 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

गांधीनगर। गुजरात के जूनागढ़ में भारी बारिश की वजह से बड़ा हादसा हुआ है. यहां दो मंजिला इमारत के गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुट गई है.

बुलडोजर से हटाया जा रहा मलबा

बताया जा रहा है कि यह हादसा जूनागढ़ के कडियावाड इलाके में हुआ है. हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस, एनडीआरएफ और अग्निशमन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान चार लोगों के शव बरामद हुए हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है. राहत-बचाव अभियान में जुटे एक अधिकारी ने बताया कि इमारत का मलबा इतना ज्यादा है कि उसे हटाने के लिए बुलडोजर की मदद ली जा रही है.

कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति

बता दें कि गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से इस वक्त बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. जूनागढ़, अमहदाबाद समेत कई जिलों में इस वक्त लोग जलजमाव से परेशान हैं. इन जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश के पानी के बहाव में घर के बाहर खड़ी गाड़ियां दूसरी जगह पर पहुंच गई हैं.

 

Advertisement