नई दिल्ली : बीते शुक्रवार से संसद का सत्र शुरू हुआ था लेकिन अभी तक एक भी दिन सुचारू रूप से चल नहीं पाया है. सोमवार को शुरू हुआ संसद सत्र फिर हंगामा के भेंट चढ़ गया. राज्यसभा के सभपति ने कहा कि संजय सिंह बार-बार सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे थे. बीजेपी […]
नई दिल्ली : बीते शुक्रवार से संसद का सत्र शुरू हुआ था लेकिन अभी तक एक भी दिन सुचारू रूप से चल नहीं पाया है. सोमवार को शुरू हुआ संसद सत्र फिर हंगामा के भेंट चढ़ गया. राज्यसभा के सभपति ने कहा कि संजय सिंह बार-बार सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे थे. बीजेपी सांसद पीयूष गोयल ने सभापति से संजय सिंह की शिकायत की थी. उसके बाद सभापति ने कार्रवाई की. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मणिपुर पर सरकार चर्चा करने को तैयार है. संजय सिंह को निलंबित किए जाने के बाद सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
मानसून सत्र से निलंबित किए जाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि राज्यसभा सभापति ने उनको निलंबित कर दिया ये सही नहीं है और लोकतंत्र के भावना के खिलाफ है. सांसद राघव ने कहा कि हम लोगों ने सभापित से मुलाकात की और निलंबर को रद्द करने की मांग की. उन्होंने कहा कि हमारी बात बिल्कुल नहीं सुनी जा रही थी इसलिए बाहर चले गए थे. सभापित महोदय को सभी सांसदों से बात करनी चाहिए और स्वस्थ्य चर्चा करनी चाहिए.
#WATCH | On AAP MP Sanjay Singh's suspension, Delhi Minister and AAP MP Raghav Chadha, says "It is very unfortunate that Rajya Sabha Chairman suspended Sanjay Singh. This is not right, it is against the spirit of democracy. After the House was adjourned, we went to the Chairman… pic.twitter.com/76esQKI8MP
— ANI (@ANI) July 24, 2023
राज्यसभा के सभापति ने संसद में कैसे कामकाज हो इसके लेकर सभी दलों की बैठक बुलाई है. इसी के साथ संसद की कर्यावाही कैसे चले इस पर बात करने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और प्रल्हाद जोशी ने विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की हैं.
बीते शुक्रवार से संसद का सत्र शुरू हुआ है लेकिन मणिपुर मामले के लेकर लगातार हंगामा हो रहा है. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि सरकार मणिपुर मामले पर चर्चा करने को तैयार है. वहीं विपक्षी नेताओं का कहना है कि इस मामले में पीएम मोदी संसद में बोले. आज का पूरा दिन हंगामा के भेंट चढ़ गयाय. अब देखना है कि सभापति ने जो सभी दलों की बैठक बुलाई है उसमें कुछ नतीजा निकलता है कि नहीं.