Advertisement

RRKPK : करण जौहर की फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, हटाए गए डायलॉग

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani  नई दिल्ली : करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म के ट्रेलर और कई गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं। इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता को बढ़ा दिया हैं। अब इसी बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म को देखकर […]

Advertisement
RRKPK : करण जौहर की फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, हटाए गए डायलॉग
  • July 24, 2023 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani 

नई दिल्ली : करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म के ट्रेलर और कई गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं। इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता को बढ़ा दिया हैं। अब इसी बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म को देखकर इसका सर्टिफिकेशन जारी कर दिया. बता दें, इस फिल्म में कई जगह पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची

करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच में अपना क्रेज बना चुकी है। एक बार फिर से रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी हिट हो रही है। जहां फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन में व्यस्त चल रही है, तो वहीं सेंसर बोर्ड भी पूरी तरह से हरकत में आ गई हैं। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में से कुछ सीन्स को हटाने का आदेश जारी किया है। क्योंकि बताया जा रहा है कि फिल्म में गालियों का इस्तेमाल किया गया है।

अपशब्दों का इस्तेमाल किया

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के ट्रेलर सहित अब तक कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं। इस फिल्म का रिलीज से पहले फैंस के बीच में जबरदस्त क्रेज बन गया है. जहां ये फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है तो वहीं दूसरी तरफ सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स और डायलॉग्स पर कैंची चला दी है. दरअसल फिल्म में कई जगह गालियों और अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है. जिस वजह से सेंसर बोर्ड ने आदेश दिया है कि फिल्म के कुछ सीन्स को हटा दिया जाए।

फिर साथ आए आलिया-रणवीर

फिल्म गली बॉय के बाद आलिया भट्ट और रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर एक साथ फिर से दिखने वाले हैं। बॉलीवुड की टिपिकल लव स्टोरीज की तरह यहां भी आलिया बर्फ की वादियों में साड़ी पहनते हुए रणवीर सिंह के संग रोमांस करती हुई दिखती हैं। इस फिल्म के टीजर में जिस तरह से मां दूर्गा की पूजा को दिखाया गया है,

उससे यह साफ है कि फिल्म में रानी ( आलिया) एक बंगाली परिवार से है. जहां लव सॉन्ग पर दोनों डांस करते है, तो दूसरी तरफ फिल्म में झगड़े-आंसू को बहुत अच्छे से दिखाया गया है. आलिया-रणवीर की जोड़ी में करण जौहर के रोमांस का तड़का देखने को मिलने वाला है. फिल्म का गाना ‘तुम क्या मिले’ कानों में मिश्री की तरह घुलता दिख रहा है।

यह भी पढ़े: 

RRKPK : ‘व्हाट झुकमा’ गाना हुआ रिलीज, आलिया और रणवीर की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani का टीज़र हुआ रिलीज़, 7 साल बाद करण जौहर की वापसी, दिखी झलक

Advertisement