नई दिल्ली। बांग्लादेश में भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज संपन्न हुई। जिसको लेकर विवाद छिड़ा हुआ हैं क्योंकि अंतिम वनडे के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का अंपायरिंग पर गुस्सा फूटा उन्होंने मैच के दौरान की गई अंपायरिंग पर गंभीर सवाल खड़े […]
नई दिल्ली। बांग्लादेश में भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज संपन्न हुई। जिसको लेकर विवाद छिड़ा हुआ हैं क्योंकि अंतिम वनडे के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का अंपायरिंग पर गुस्सा फूटा उन्होंने मैच के दौरान की गई अंपायरिंग पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं।
हरमनप्रीत कौर कहा कि इस सीरीज में अंपायरिंग का स्तर बहुत आम तरीके का था और हरमनप्रीत कुछ फैसलों से नाराज़ भी दिखीं । इंडिया और बांग्लादेश के बीच अंतिम वनडे ढाका में खेला गया। भारतीय कप्तान कौर ने कहा की इस सीरीज में क्रिकेट के अलावा भी बहुत कुछ सीखने को मिला हैं। हरमनप्रीत कौर ने इस सीरीज की अंपायरिंग आरोप लगाते हुए कहा कि इस सीरीज में जिस प्रकार की अंपायरिंग हुई है उसे देखकर वह बहुत हैरान है। उसी दौरान हरमनप्रीत कौर बांग्लादेश क्रिकेट कमेटी से भी नाराज़ लगीं और कहा की भारत देश का हाई कमीशन भी यही हैं और मैंने सोचा था कि आप कमीशन को बुलाएंगे, कौर ने (BCCI) की टीम का धन्यवाद किया।
आखिरी यानी तीसरे वनडे मैच की बात करें तो बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 225 रन बनाए जबकि बांग्लादेश की तरफ से फरगना हक़ ने 107 रन बनाकर शानदार शतक जड़ा और भारतीय टीम को 226 रनों का लक्ष्य दिया। इंडिया की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधना ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक लगाया और भारत की तरफ से सबसे ज़यादा रन हरलीन देओल ने बनाएं। हरलीन ने 108 गेंदे खेलकर 9 चौको की मदद से 77 रन बनाएं फिर भी वो भारत को जीत नहीं दिला पाई। वैसे इस मैच में आखिर तक रोमांच बना रहा और मैच ड्रॉ रहा, तीन मैचों की सीरीज 1 -1 से बराबर छूटी।