Advertisement

Gujarat: जूनागढ़-नवसारी में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, लोगों के घरों में भरा पानी

गांधीनगर। जूनागढ़-नवसारी में भारी बारिश के बाद से बाढ़ जैसे हालात हैं. गुजरात में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. वहीं नवसारी जिले में पिछले 4 घंटे के दौरान 13 इंच तक बारिश दर्ज किया गया है. नीचले इलाकों के घरों में घुसा पानी गुजरात में हो रही मूसलाधार बारिश ने अपना […]

Advertisement
Gujarat: जूनागढ़-नवसारी में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, लोगों के घरों में भरा पानी
  • July 22, 2023 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

गांधीनगर। जूनागढ़-नवसारी में भारी बारिश के बाद से बाढ़ जैसे हालात हैं. गुजरात में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. वहीं नवसारी जिले में पिछले 4 घंटे के दौरान 13 इंच तक बारिश दर्ज किया गया है.

नीचले इलाकों के घरों में घुसा पानी

गुजरात में हो रही मूसलाधार बारिश ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है. राज्य के कई जिलों जैसे जूनागढ़-नवसारी में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. यहां पर बाढ़ जैसे हालात देखने मिल रहे हैं. हालात इतने खराब हैं कि नीचले इलाकों के लोगों के घरों में कई फीट तक पानी जमा हो गया है. मौसम विभाग ने आज नवसारी समेत भावनगर और वलसाड में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

बुधवार से शुरु हुआ बारिश का कहर

बता दें कि गुजरात के जूनागढ़ में बुधवार की सुबह से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि शाम को 6 से 8 बजे के बीच में भारी बारिश देखने को मिली है. शहर में नदियों और नालों के पानी में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई है.

वाहन और मवेशी बहते हुए दिखे

गौरतलब है कि जूनागढ़ में हालात इतना खराब है कि यहां के रिहायशी इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. पानी की तेज बहाव में कई जगह वाहन और मवेशी भी बहते हुए देखे गए हैं. बताया जा रहा है कि शहर में बाढ़ से संपत्ति और बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचा है.

Advertisement