Advertisement

उत्तराखंड: टिहरी में कार दुर्घटना, अध्यापक की मौत, स्कूल से घर लौटते वक्त हुआ हादसा

देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी जिले के ओनाल गांव मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटना हो गई. इसमें कार चालक और अध्यापक बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां अध्यापक की मौत हो गई. वहीं चालक का इलाज चल रहा है। क्या है पूरा मामला? मीडिया रिपोर्ट […]

Advertisement
उत्तराखंड: टिहरी में कार दुर्घटना, अध्यापक की मौत, स्कूल से घर लौटते वक्त हुआ हादसा
  • July 22, 2023 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी जिले के ओनाल गांव मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटना हो गई. इसमें कार चालक और अध्यापक बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां अध्यापक की मौत हो गई. वहीं चालक का इलाज चल रहा है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के टिहरी जिले के ओनाल गांव मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर ऊपर से नीचे दूसरे मार्ग पर गिर गई. इसमें 49 वर्षीय अध्यापक बलबीर सिंह की मौत हो गई, जबकि कार चालक बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजने के बाद कार चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।

घर लौटते वक्त हुई दुर्घटना

जानकारी के मुताबिक 49 वर्षीय अध्यापक बलबीर सिंह विद्यालय से अपने घर ओनालगांव की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है कि मोड़ काटते वक्त कार ऊपर के रोड से गिरते हुए नीचे के रोड पर पहुंच गई. वहीं पुलिस जांच कर रही है।

Advertisement