नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए है. वहीं वेस्टइंडीज ने पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए है. भारत की तरफ से कोहली ने शानदार 121 रन की पारी खेली. भारत […]
नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए है. वहीं वेस्टइंडीज ने पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए है. भारत की तरफ से कोहली ने शानदार 121 रन की पारी खेली. भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
विराट कोहली 5 साल के बाद विदेशी धरती पर शतक जड़ा है. इस शतक के साथ ही कोहली ने सर डॉन ब्रैडमेन के रिकॉर्ड के बराबरी कर ली है. यह कोहली का टेस्ट मैचों में 29वां शतक था. इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने भी 29 वां शतक जड़ा था. वहीं सुनील गावस्कर ने भी 29 वां शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ ही लगाया था. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन बना लिए है. इससे पहले कोहली ने 2018 में ऑस्टेलिया में शतक जड़ा था. कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 76वां शतक था और उनका यह 500 वां मैच है. कोहली ने 4 नंबर बल्लेबाजी करते हुए अपना 25वां शतक लगाया है. इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने 44 शतक लगाए थे.
विराट कोहली के 29वां शतक लगाते ही अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला (28) और न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन (28) पीछे छोड़ दिया है. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (28) को भी पीछे छोड़ दिया है. कोहली के अलावा स्टीव स्मिथ (32 शतक) और जो रूट (30 शतक) ने लगाए हैं. अगर भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो कोहली से अधिक शतक सचिन तेंदुलकर (51 शतक), मौजूदा समय भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (36 शतक) और सुनील गावस्कर (34) के नाम दर्ज है.
Manipur में 2 महिलाओं से बर्बरता मामले में पकड़ा गया एक और आरोपी, अब तक 5 गिरफ्तार