Advertisement

Bihar Politics: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले हो सकता है मंत्रीमंडल का विस्तार, ये विधायक बन सकते हैं मंत्री

पटना : लोकसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार में मंत्रीमंडल का विस्तार हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज यानी 24 जुलाई को सीएम नीतीश कुमार की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में मंत्रीमंडल के विस्तार पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि कांग्रेस और RJD के 2-2 विधायक मंत्री बन […]

Advertisement
Bihar Politics: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले हो सकता है मंत्रीमंडल का विस्तार, ये विधायक बन सकते हैं मंत्री
  • July 22, 2023 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना : लोकसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार में मंत्रीमंडल का विस्तार हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज यानी 24 जुलाई को सीएम नीतीश कुमार की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में मंत्रीमंडल के विस्तार पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि कांग्रेस और RJD के 2-2 विधायक मंत्री बन सकते है. कांग्रेस के बिहार ईकाई के प्रभारी भक्त चरण दास आज सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर सकते हैं. सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंत्रीमंडल का विस्तार करेंगे.

कांग्रेस और आरजेडी के विधायक बनेंगे मंत्री

कांग्रेस काफी लंबे समय से अपने विधायकों को मंत्रीमंडल में शामिल करने की बात कह रही है इसी सिलसिले में आज बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास से मुलाकत करेंगे. बात दें कि कांग्रेस की तरफ से मौजूदा समय में मुरारी गौतम और आफाक अहमद मंत्री है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंत्रीमंडल में कांग्रेस के 2 विधायक और शामिल हो सकते हैं. वहीं आरजेडी की बात की जाए तो इसके तरफ से भी 2 विधायक मंत्री बन सकते है. बता दें कि आरजेडी की तरफ से मंत्री सुधाकर सिंह और कार्तिक कुमार मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके है. इन्हीं के जगह पर आरजेडी के 2 विधायकों को मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है.

पूर्व सीएम के बेटे ने दिया था इस्तीफा

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने कुछ महीने पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी जेडीयू के साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए है. जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार समुन ने सीएम नीतीश कुमार पर कई तरह के आरोप लगाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. संतोष सुमन ने बताया कि जेडीयू के नेता हम पार्टी का विलय करने का दबाव बना रहे थे. इसी कारण से ‘हम’ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फैसला किया कि जेडीयू का साथ छोड़ देना चाहिए.

Weather Today: बारिश का ‘तांडव’ जारी, लेह में बादल फटने से तबाही, जानें कैसा रहेगा मौसम

Advertisement