Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Manipur: महिला निर्वस्त्र मामले में 11 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए चारों आरोपी

Manipur: महिला निर्वस्त्र मामले में 11 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए चारों आरोपी

इंफाल। मणिपुर (Manipur) में 4 मई को महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी को लेकर पुलिस ने एक्शन लेते हुए कल 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। अब इन सभी आरोपियों को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। All four accused remanded to 11-day police custody, say Manipur police in the viral […]

Advertisement
Manipur: महिला निर्वस्त्र मामले में 11 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए चारों आरोपी
  • July 21, 2023 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

इंफाल। मणिपुर (Manipur) में 4 मई को महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी को लेकर पुलिस ने एक्शन लेते हुए कल 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। अब इन सभी आरोपियों को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

अन्य दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा – मणिपुर पुलिस

इस दौरान मणिपुर पुलिस द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई थाना अंतर्गत अपहरण और सामूहिक बलात्कार के जघन्य अपराध के तीन और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस तरह अब तक कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। सभी चार आरोपियों को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। इसके अलावा राज्य पुलिस अन्य दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, छापेमारी जारी है।

पूरे देश को शर्मिंदा किया- पीएम मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने मणिपुर (Manipur) से वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कल संसद सत्र शुरू होने से पहले अपनी प्रतिक्रिया दी थी। पीएम ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, मणिपुर की इस घटना ने मुझे बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है। इस घटना ने मेरा दिल पीड़ा और क्रोध से भर दिया है। इस घटना ने पूरे देश को शर्मिंदा किया है।

सीएम इस्तीफा दें – कांग्रेस

दूसरी ओर मणिपुर (Manipur) हिंसा को लेकर पहले से केंद्र सरकार पर हमलावर रही कांग्रेस ने भी अब अपना हमला तेज कर दिया है। गुरुवार को मणिपुर की घटना व स्थिति को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की थी।

Advertisement