Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Manipur: कारगिल युद्ध लड़ चुका है न्यूड परेड की पीड़िता का पति, सुनाई आपबीती

Manipur: कारगिल युद्ध लड़ चुका है न्यूड परेड की पीड़िता का पति, सुनाई आपबीती

इंफाल: मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. जहां केंद्र से लेकर राज्य सरकार इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दे चुकी है. खुद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को अपने संज्ञान में लिया है और पूरे देश में दो महिलाओं के साथ हुए […]

Advertisement
  • July 21, 2023 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

इंफाल: मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. जहां केंद्र से लेकर राज्य सरकार इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दे चुकी है. खुद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को अपने संज्ञान में लिया है और पूरे देश में दो महिलाओं के साथ हुए अमानवीय व्यवहार को लेकर आक्रोश है. इसी बीच मणिपुर वीडियो मामले की एक पीड़िता के पति का बयान सामने आया है जो कारगिल युद्ध में अपने सेवाएं दे चुके हैं.

देश के रक्षक अपनी पत्नी को नहीं बचा पाए

इस भयावह घटना में जीवित बचने वाले लोगो में से एक कारगिल युद्ध में अपनी सेवाएं दे चुके र‍िटायर सैन‍िक हैं जिन्होंने अब अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने एक समाचार चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बताया है कि इस घटना से उन्हें बेहद दुख हुआ है. उन्हें दुख इस बात का है कि उन्होंने श्रीलंका, कारगिल में देश की रक्षा की लेकिन अब रिटायर होने के बाद वह अपनी पत्नी की रक्षा नहीं कर पाए.

जानवरों के हमले से खतरनाक

पीड़िता के पति ने बताया है कि जिस तरह से एक महिला के कपड़े उठाकर भीड़ ने तांडव किया वो वह अपने सपनों में भी नहीं सोच सकते। उन्होंने इस हमले को किसी जंगली जानवरों द्वारा किए हमले से भी अधिक खतरनाक बताया है.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

दूसरी ओर इस घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी बयान जारी किया. सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस घटना से देश के 140 करोड़ नागरिक शर्मसार हुए हैं, क्योंकि जिस देश से सूरज उगता है वहाँ की बेटियों का सम्मान डूब गया है. अब तक इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

घृणित कृत्य में मणिपुर पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले हुइरेम हेरादाश सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो वायरल वीडियो में सबसे आगे भीड़ को कंट्रोल करता दिख रहा है. इस घटना में शामिल अन्य लगों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान वीडियो के द्वारा ही की जा रही है. घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन में दर्ज़ किया गया है.

Advertisement