Advertisement

पाकिस्तान: खैबर आदिवासी जिले के तहसील भवन में हुए 2 विस्फोट, एक पुलिसकर्मी की मौत

नई दिल्ली: पाकिस्तान के एक अशांत आदिवासी जिले के एक तहसील भवन परिसर में आज गुरुवार (20 जुलाई) को 2 विस्फोट हुए है। इस धमाके में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई और 4 घायल हो गए। बचाव अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर की सीमा से लगे […]

Advertisement
पाकिस्तान: खैबर आदिवासी जिले के तहसील भवन में हुए 2 विस्फोट, एक पुलिसकर्मी की मौत
  • July 20, 2023 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान के एक अशांत आदिवासी जिले के एक तहसील भवन परिसर में आज गुरुवार (20 जुलाई) को 2 विस्फोट हुए है। इस धमाके में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई और 4 घायल हो गए।

बचाव अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर की सीमा से लगे खैबर आदिवासी जिले में बारा तहसील भवन में हुए है। हमलावर ने तहसील भवन के भीतर एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया। इसी के साथ पुलिस और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हुई।

इमारतें भी क्षतिग्रस्त

खबर के मुताबिक विस्फोट में नजदीक की इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इस घटना में घायल हुए लोगों को पेशावर के हयाताबाद मेडिकल कॉम्प्लेक्स में भर्ती कराया गया है। वहीं शुरुआती जांच में बताया गया है कि धमाकों में कई पुलिस अधिकारी घायल हो चुके हैं। लेकिन अब तक किसी भी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

कल रात भी हुआ था हमला

बता दें कि इससे पहले कल बुधवार की रात खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुलिस चौकी पर प्रतिबंधित आतंकवादी समूह के हमले में 2 पाकिस्तानी पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है।

 

Advertisement