नई दिल्ली: आज से संसद के मानसून सत्र का आगाज़ हो चुका है जहां सत्र के पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद पहुंचे थे. यहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों से पीएम मोदी ने मुलाकात की. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी से भी मिले. सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
नई दिल्ली: आज से संसद के मानसून सत्र का आगाज़ हो चुका है जहां सत्र के पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद पहुंचे थे. यहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों से पीएम मोदी ने मुलाकात की. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी से भी मिले. सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कुछ देर तक बातचीत भी चली जहां दोनों ने एक-दूसरे का हाल चाल भी जाना.
दरअसल गुरुवार को सदन की बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों की दीर्घा की ओर जाकर नेताओं का अभिवादन किया. विपक्ष की दीर्घा के पास पहुंचते ही पीएम मोदी सोनिया गांधी के पहुंचे जहां उनकी थोड़ी देर तक बातचीत हुई. बता दें, संसद के पहले दिन आम तौर पर सभी नेता एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं इस मुलाकात को भी उसी का हिस्सा माना जाता है. बता दें, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से भी बातचीत की थी और मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी को शर्मनाक बताया था.
गुरुवार को संसद सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मणिपुर से वायरल हो रहे वीडियो पर कहा, महिलाओं की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, मणिपुर की इस घटना ने मुझे बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है. इस घटना ने मेरा दिल पीड़ा और क्रोध से भर दिया है. पीएम मोदी आगे कहते हैं कि इस घटना ने पूरे देश को शर्मिंदा किया है.
संसद के मानसून सत्र से पहले अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे बिलों पर भी बात की. उन्होंने आगे कहा कि संसद में जो बिल लाए जा रहे हैं वो जनता की भलाई के लिए हैं. गौरतलब है कि इस सत्र में कई बिलों को पेश किया जा रहा है जिसमें लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता को रिझाने और साधने का प्रयास करेगी. मणिपुर हिंसा, महंगाई, अध्यादेश जैसे कई मुद्दों के बीच मानसून सत्र का पहला दिन हंगामेदार होने की आशंका जताई जा रही है.