नई दिल्ली: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा जारी है जिस बीच 4 मई को महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया से लेकर संसद भवन तक नाराज़गी फ़ैल गई है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक इस मामले पर […]
नई दिल्ली: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा जारी है जिस बीच 4 मई को महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया से लेकर संसद भवन तक नाराज़गी फ़ैल गई है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक इस मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे चुकी है. खुद पीएम मोदी भी इस घटना पर दुख और क्रोध व्यक्त कर चुके हैं. हालांकि मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने सवाल किया है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने समय तक चुप क्यों रहे?
#WATCH | On Manipur situation, Congress MP Shashi Tharoor says, "Deeply concerned about the fact that the PM was silent for so long. None of us could understand it. We are very glad that he broke his silence, now we would like him to approach the issue in Parliament to discuss… pic.twitter.com/OrRKUYQlCq
— ANI (@ANI) July 20, 2023
मणिपुर की स्थिति पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर कहते हैं, “इस बात को लेकर बहुत चिंतित हूं कि पीएम इतने लंबे समय तक चुप थे। हममें से कोई भी इसे समझ नहीं सका। हमें बहुत खुशी है कि उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी, अब हम चाहेंगे कि वह इस मुद्दे पर चर्चा के लिए संसद में जाएं… हम इस पर चर्चा करना चाहते हैं जब वह संसद के अंदर बोलते हैं। उन्होंने संसद के बाहर, मीडिया से बात की है। मुझे बहुत खुशी है, उन्होंने कम से कम अपनी आवाज उठाई है। अब, उन्हें संसद में ही आवाज लाने दीजिए।”
दूसरी ओर मणिपुर हिंसा को लेकर पहले से केंद्र सरकार पर हमलावर रही कांग्रेस ने भी अब अपना हमला तेज कर दिया है. इसी क्रम में गुरुवार यानी आज मणिपुर की घटना व स्थिति को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की है.