Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs WI TEST SERIES : आज से शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच, सीरीज में भारत 1-0 से आगे

IND vs WI TEST SERIES : आज से शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच, सीरीज में भारत 1-0 से आगे

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क में शुरू होगा. भारत पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रन से हराया था. इस मैच […]

Advertisement
IND vs WI TEST SERIES : आज से शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच, सीरीज में भारत 1-0 से आगे
  • July 20, 2023 8:40 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क में शुरू होगा. भारत पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रन से हराया था. इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी कई रिकॉर्ड बना सकते है.

विराट कोहली रचेंगे इतिहास

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने उतरते ही विराट कोहली अपना 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे. भारत की तरफ से 500 वां मैच खेलने वाले कोहली चौथे और विश्व के 10 वें खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली से पहले सबसे अधिक मैच सचिन तेंदुलकर (664), एम.एस धोनी (538) और मौजूदा समय में भारतीय टीम के कोच (509) खेले है. वहीं भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन स्पिनर कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है. पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की थी और 12 विकेट लिए थे. अश्विन एक मैच में 10 से अधिक विकेट लेने के मामले में कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बता दें दोनों खिलाड़ी 8-8 बार 10 विकेट ले चुके है. अगर दूसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन 3 विकेट ले लेते है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में कुंबले को पीछ छोड़ देंगे.

भारत प्लेइंग-11 में कर सकता है बदलाव

पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग -11 में कुछ बदलाव के संकेत दिए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर में बदलाव नहीं करेंगे लेकिन कुछ बॉलरों को मौका दे सकते है. दूसरे टेस्ट मैच में नवदीप सैनी और मुकेश कुमार को प्लेइंग -11 में मौका दे सकते है अब ये देखना है कि किसको बाहर करते है.

वेस्टइंडीज सीरीज बराबर करने उतरेगा

पहला टेस्ट मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगा. भारत 2002 के बाद वेस्टइंडीज में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है. दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट प्लेइंग- 11 में कुछ बदलाव कर सकते है.विश्व कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करने वाले केविन सिनक्लेयर को टीम में शामिल कर सकते है. वहीं टॉप आर्डर में भी कुछ बदलाव होने की संभावना है.

Manipur में मानवता तार-तार… महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर दौड़ाया, वीडियो पर बवाल

Advertisement