Advertisement

हनुमान बेनीवाल ने नई संसद को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज, कही ये बात

नई दिल्ली। नए संसद भवन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले विपक्ष ने नई इमारत के उद्घाटन का बहिष्कार किया. वहीं, अब इसे लेकर फिर से विवाद शुरु हो गया है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए सवाल किया है कि […]

Advertisement
हनुमान बेनीवाल ने नई संसद को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज, कही ये बात
  • July 19, 2023 11:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। नए संसद भवन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले विपक्ष ने नई इमारत के उद्घाटन का बहिष्कार किया. वहीं, अब इसे लेकर फिर से विवाद शुरु हो गया है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए सवाल किया है कि आख़िरकार मानसून सत्र कब शुरू होगा? क्या नए संसद में पानी भर गया है? जो सत्र शुरू नहीं हुआ है जबकि मानसून सत्र का समय चल रहा है.

हनुमान बेनीवाल ने क्या कहा?

बेनीवाल ने कहा कि नई संसद उद्घाटन का बहिष्कार इसीलिए किया था कि महिला पहलवान विरोध कर रही थी. बेनीवाल ने इच्छा जताते हुए कहा कि मानसून सत्र जोकि 20 जुलाई से शुरू हो रहा है वो नई संसद में हो. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इतना पैसा खर्च करने के बावजूद भी उस संसद में मीटिंग नहीं हो पा रही है सरकार ने अरबों रुपया ऐसे ही ख़राब कर दिया क्या?

सरकार ने बेनीवाल को दिया करारा जवाब

भारत सरकार के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बेनीवाल को पलटवार करते हुए कहा कि जो भी बेनीवाल जी ने कहा है वो सब बेबुनियाद है. सत्र कब शुरू होगा ये स्पीकर तय करता है न की सरकार. बता दें कि बात दरअसल यह है की कुछ दिनों से लगातार दिल्ली में बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है. लगातार यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है जिसके कारण लाल किला सुप्रीम कोर्ट से लेकर आईटीओ तक में जल भराव हो गया है. जिससे आम जनता को भी लगातार मुश्किलों का सामना करना पड रहा है.

मानसून सत्र कब?

अगर बात मानसून सत्र की तो ये सत्र 20 जुलाई यानी कल से शुरू होगा. ये सत्र 11 अगस्त तक चलेगा इस सत्र में कुल 17 बैठकें होनी हैं, जो दोनों सदनों में होंगी यानी लोकसभा और राज्यसभा. संसदीय ग्रंथालय भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और विपक्ष के कांग्रेस के नेता जयराम नरेश और अधीर रंजन चौधरी के अलावा अन्य नेता इस बैठक में मौजूद रहे. यह सर्वदलीय बैठक मानसून सत्र को लेकर बुलाई गयी है.

 

Advertisement