Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत ए ने पाकिस्तान ए को हराया, सेमिफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

भारत ए ने पाकिस्तान ए को हराया, सेमिफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

नई दिल्लीःइमर्जिंग एशिया कप में भारत ए ने पाकिस्तान ए को आठ विकेट से मात देकर सेमिफाइनल का टिकट कटा लिया है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम की लगातार तीसरी जीत है।य़श ढुल की कप्तानी में भारत ए की युवा टीम लगातार छठे मैच में जीती और ग्रुप राउंड में इससे पहले यूएई और नेपाल को […]

Advertisement
भारत ए ने पाकिस्तान ए को हराया, सेमिफाइनल में पहुंची टीम इंडिया
  • July 19, 2023 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीःइमर्जिंग एशिया कप में भारत ए ने पाकिस्तान ए को आठ विकेट से मात देकर सेमिफाइनल का टिकट कटा लिया है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम की लगातार तीसरी जीत है।य़श ढुल की कप्तानी में भारत ए की युवा टीम लगातार छठे मैच में जीती और ग्रुप राउंड में इससे पहले यूएई और नेपाल को धूल चटाया था।पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ए ने 48 ओवर में 205 रन बनाई। रनों का पीछा करने उतरी भारतीय ए टीम ने 36.4 ओवर में 210 रन बना मैच अपने नाम कर लिया।

 

पाकिस्तान ए टीम की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ए ने 48 ओवर में 205 रन बनाई। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज सैम आयूब खाता तक नही खोल पाए वही शाहिबजादा फरहान 35 रन, ओमर यूसुफ भी खाता नही खोल पाए,हस्सीबुल्लाह खान ने 27,कमरान गुलाम 15, मोहम्मद हैरीस 14,कासिम अकरम 48,मुसबीर खान 28, मेहराज मुमताज 25,औक आखिर के बल्लेबाज मोहम्मद वसीम ने 8,एस धनानी ने 4 रन बनाए। इस तरह से पाकिस्तान की टीम 50 ओवर भी नही खेल पाई और 48 ओवर में ऑल आउट हो गई। भारत के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज आरएस हंगारगेकर रहे उन्होंने पांच विकेट लिए और मानव सुधार ने तीन विकेट लिए।

 

भारतीय ए टीम की पारी

रनों का पीछा करने उतरी भारतीय ए टीम ने दो विकेट खोकर 36.4 ओवर में 210 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। भारत के सलामी बल्लेबाज ने अच्छी शुरुआत की साई सुदर्शन ने नाबाद 104 रन बनाए और अभिषेक शर्मा ने 20 रन। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज आए निकिन जोश ने 53 रन और कप्तान यश दुल ने नाबाद 21 रन बनाए। पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज मेहरान मुमताज रहे उन्होंने तीन विकेट हासिल किए।

 

Advertisement