Advertisement

कर्नाटक विधानसभा में हंगामे के दौरान भाजपा विधायक हुए बेहोश, सदन स्थगित

बेंगलुरुःकर्नाटक विधानसभा में बिना किसी चर्चा के पांच विधेयक पारित किए गए, लेकिन भाजपा और जेडीएस के विधायकों का सदन में विरोध प्रदर्शन जारी रहा। सदन स्थगित किए जाने के बाद पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने कहा की वे विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे।हंगामे के बाद भाजपा विधायक […]

Advertisement
कर्नाटक विधानसभा में हंगामे के दौरान भाजपा विधायक हुए बेहोश, सदन स्थगित
  • July 19, 2023 7:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बेंगलुरुःकर्नाटक विधानसभा में बिना किसी चर्चा के पांच विधेयक पारित किए गए, लेकिन भाजपा और जेडीएस के विधायकों का सदन में विरोध प्रदर्शन जारी रहा। सदन स्थगित किए जाने के बाद पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने कहा की वे विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे।हंगामे के बाद भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल बेहोश हो गए, उन्हे अस्पताल ले जाया गया

भोजन के लिए वक्त न मिलने पर हंगामा

भाजपा विधायक के हंगामे के बीच विधानसभा स्पीकर यूटी खादर यह कहते हुए चले गए कि सदन की कार्यवाही दोपहर के भोजन के लिए स्थगित नहीं की जाएगी और बजट व अन्य मुद्दों पर चर्चा जारी रहेगी। इसके बाद सदन का संचालन डिप्टी स्पीकर रुद्रप्पा लमानी करने लगे।तभी स्पीकर के फैसले से नाराज विधायकों ने अचानक सभापति और उपसभापति के आसन की ओर कागज फेंकने लगे। भाजपा विधायक पूछने लगे की किस नियम के तहत दोपहर के भोजन को रद्द किया गया हैा

सदन में देखने को मिला अशोभनीय तस्वीरे

कर्नाटक विधानसभा में बुधवार को अशोभनीय नजारा देखने को मिला। भाजपा के विधायक दोपहर के भोजन के लिए सदन न रोकने पर नाराज हो गए और विधानसभा अध्यक्ष के फैसले से नाराज विधायक ने आसन की ओर कागज फेंकने लगे। जब उपसभापति रुद्रप्पा लमानी कार्यवाही का संचालन कर रहे थे, उसी वक्त गुस्साए भाजपा के विधायक ने आसन की ओर कागज फेंकना शुरु कर दिया।इसके बाद भाजपा के 10 विधायकों को निलंबित कर दिया गया।निलंबित किए जाने के विरोध में भाजपा और जेडीएस ने स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है।

Advertisement