Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर बनाए गए राहत शिविर का DM अरुण मिश्रा ने लिया जायजा

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर बनाए गए राहत शिविर का DM अरुण मिश्रा ने लिया जायजा

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी जिले के जिलाधिकारी अरुण मिश्रा ने सिग्नेचर ब्रिज पर बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए रिलीफ कैंपों का जायजा लिया है. इस दौरान जिलाधिकारी अरुण मिश्रा ने मीडिया को बताया कि जो भी लोग यमुना में बाढ़ आने की वजह से फंसे हुए थे उनको रेस्क्यू कर लिया गया है. […]

Advertisement
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर बनाए गए राहत शिविर का DM अरुण मिश्रा ने लिया जायजा
  • July 19, 2023 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी जिले के जिलाधिकारी अरुण मिश्रा ने सिग्नेचर ब्रिज पर बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए रिलीफ कैंपों का जायजा लिया है. इस दौरान जिलाधिकारी अरुण मिश्रा ने मीडिया को बताया कि जो भी लोग यमुना में बाढ़ आने की वजह से फंसे हुए थे उनको रेस्क्यू कर लिया गया है. करीब 250 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से रेस्क्यू कर उन्हें वजीराबाद में बनाए गए राहत शिविरों में रखा गया है.

मिल रही हैं तमाम सुविधाएं

उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के जिलाधिकारी अरुण मिश्रा ने आगे बताया कि राहत शिविरों में रह रहे लोगों को तमाम जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. उनके लिए तीनों टाइम के भोजन की व्यवस्था की गई है. साथ ही पानी के लिए टैंकर लगाए गए हैं. बिजली की आपूर्ति के लिए जनरेटर लगाए गए हैं. रिलीफ कैंपों में रह रहे लोगों को कोई स्वास्थ्य से जुड़ी हुई दिक्कत ना हो इसलिए मेडिकल टीम भी बनाई गई है. साथ ही एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा राहत शिविरों में रह रहे लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के जवानों को तैनात किया गया है.

Advertisement