Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बुलंदशहर : छत गिरने से मलबे में दबा परिवार, 4 लोगों की मौत

बुलंदशहर : छत गिरने से मलबे में दबा परिवार, 4 लोगों की मौत

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भारी बारिश के बाद जर्जर इमारत गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा बुधवार यानी आज सुबह हुआ जहां यूपी के बुलंदशहर स्थित जर्जर इमारत की छत का एक हिस्सा गिर गया. इस हादसे […]

Advertisement
  • July 19, 2023 8:13 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भारी बारिश के बाद जर्जर इमारत गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा बुधवार यानी आज सुबह हुआ जहां यूपी के बुलंदशहर स्थित जर्जर इमारत की छत का एक हिस्सा गिर गया. इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.

 

परिवार मलबे में दब गया परिवार 

जानकारी मिलते ही पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. मलबे में दबे शवों को निकाल लिया गया है. हादसे के बाद आस-पास के गांवों में अफरा-तफरी मची हुई है. ये पूरा मामला बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र के मवई गांव से सामने आया है. जहां मंगलवार को ही मकान की ऊपरी मंजिल पर लेंटर डाला गया था.

पूरा परिवार निचले तले पर सो रहा था. इस दौरान लेटर गिरने से परिवार मलबे में दब गया जहां परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. हादसे की सूचना पाते ही सीओ समेत कई टीमें मौके पर पहुँच गई हैं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. स्थानीय पुलिस ने भी हादसे में चार लोगों की जान जाने की पुष्टि की है.

 

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

जानकारी के अनुसार ये हादसा निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से हुआ. हादसे के समय पूरा परिवार घर के निचले तले पर सो रहा था जिसमें से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. घर की छत गिरने की आवाज़ सुनते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया. अब तक पुलिस मलबे से चार लोगों का शव निकाल चुकी है बाकी के शवों को भी निकाले जाने का प्रयास जारी है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है जिसकी अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.

Advertisement