नई दिल्ली: मौसम विभाग ने दिल्ली में आने वाले 4 दिनों तक बरसात का अनुमान जताया है। हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिलेगी। इसी के चलते 4 और राज्यों मे कुछ दिन बरसात के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। 20-21 जुलाई को हल्की रहेगी बारिश आईएमडी ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल […]
नई दिल्ली: मौसम विभाग ने दिल्ली में आने वाले 4 दिनों तक बरसात का अनुमान जताया है। हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिलेगी। इसी के चलते 4 और राज्यों मे कुछ दिन बरसात के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है।
आईएमडी ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उतराखंड, हरियाणा और दिल्ली में 4 दिन बरसात की संभावना जताई है। वहीं, आज बुधवार (19 जुलाई) को आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम स्तर की बारिश होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि 20 और 21 जुलाई को बारिश हल्की रहेगी, उसके बाद 22 और 23 जुलाई को मध्यम स्तर की बारिश होने की उम्मीद है। साथ ही 24 जुलाई से बरसात का दौर हल्का पड़ेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक कल मंगलवार (18 जुलाई) को भी दिल्ली में दोपहर के वक्त कई जगहों पर तेज बारिश हुई। इससे सुबह से हो रही उमस से थोड़ी निजात मिल सकती है। वहीं एक बजे के आसपास आसमान में काले बादल छा गए और कुछ देर बाद ही तेज बारिश होने लगी। शाम साढ़े 5 बजे तक औसतन 000.7 मिमी बरसात दर्ज की गई। जानकारी के मुताबिक पीतमपुरा में 11.0, रिज में सर्वाधिक 21.0 मिमी, मुंगेशपुर में 4.0, पालम में 0.6 मिमी, लोदी रोड में 3.9 बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में कल मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।