NDA Meeting: दिल्ली पहुंचे एकनाथ शिंदे और अजित पवार, एनडीए की बैठक में होंगे शामिल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की आज रात दिल्ली के अशोक होटल में अहम बैठक होने वाली है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हो रही इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. मीटिंग में अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी आलाकमान के सभी नेता और 38 सहयोगी दलों के नेता […]

Advertisement
NDA Meeting: दिल्ली पहुंचे एकनाथ शिंदे और अजित पवार, एनडीए की बैठक में होंगे शामिल

Vaibhav Mishra

  • July 18, 2023 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की आज रात दिल्ली के अशोक होटल में अहम बैठक होने वाली है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हो रही इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. मीटिंग में अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी आलाकमान के सभी नेता और 38 सहयोगी दलों के नेता शामिल होंगे. इस बीच एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं का दिल्ली पहुंचना शुरु हो गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार भी अपने गुट के नेताओं के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली के अशोक होटल में ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया है.

अभी तक ये नेता पहुंचे दिल्ली

एकनाथ शिंदे- शिवसेना
अजित पवार- एनसीपी
संजय निषाद- निषाद पार्टी
ओम प्रकाश राजभर – सुभासपा
के पलानीस्वामी- एआईएडीएमके
एन रंगास्वामी- एआईएनआरसी

आदर्शन गठबंधन है NDA- नड्डा

बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की आज दिल्ली में होने वाली मीटिंग को बेंगलुरु में होने जा रही विपक्षी एकता की बैठक का जवाब माना जा रहा है. इस बीच सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए की बैठक को लेकर जानकारी दी. नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एनडीए की बैठक में 38 दल शामिल होंगे. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश की सेवा और मजबूती के लिए बनाया गया राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एक आदर्श गठबंधन है. दूसरी ओर यूपीए के पास न तो कोई नेता और न ही उसके पास फैसले लेने की कोई शक्ति है. यूपीए सिर्फ स्वार्थ पर आधारित गठबंधन है. बीजेपी अध्यक्ष ने विपक्षी एकता की महाबैठक पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि वे सब सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए इकट्ठा होते हैं.

2024 में चल पाएगा 2004 का फॉर्मूला? क्या है विपक्ष की बैठक में कांग्रेस का प्लान

Advertisement