Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Opposition Parties VS NDA: विपक्षी एकता पर राजनाथ सिंह का तंज, वो जितनी मीटिंग चाहें कर लें मोदी को नहीं रोक सकते

Opposition Parties VS NDA: विपक्षी एकता पर राजनाथ सिंह का तंज, वो जितनी मीटिंग चाहें कर लें मोदी को नहीं रोक सकते

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सभी सियासी दलों ने कमर कस ली है. इसलिए NDA गठबंधन के खिलाफ लामबंद हो रहे है. विपक्ष की आज बेंगलुरु में बैठक का दूसरा दिन है, जिसमे 26 दल शामिल हुए हैं. इसको लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्ष पर […]

Advertisement
Opposition Parties VS NDA: विपक्षी एकता पर राजनाथ सिंह का तंज, वो जितनी मीटिंग चाहें कर लें मोदी को नहीं रोक सकते
  • July 18, 2023 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सभी सियासी दलों ने कमर कस ली है. इसलिए NDA गठबंधन के खिलाफ लामबंद हो रहे है. विपक्ष की आज बेंगलुरु में बैठक का दूसरा दिन है, जिसमे 26 दल शामिल हुए हैं. इसको लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्ष पर तंज किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष कितना भी एकजुट होने का दावा करे लेकिन उनके आपस में हितों के टकराव है, 2024 में भी वो मोदी का विजय रथ नहीं रोक पाएंगे.

2024 के लिए विपक्ष की मीटिंग

लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी अपने कुनबे को बढ़ने में लगे हैं इसको ध्यान में रखकर जून में पटना में हुए विपक्षी दलों ने एक बैठक किया था. बेंगलुरु में विपक्ष की दूसरी बैठक चल रही है. मिशन 2024 के लिए हुई इस बैठक में शामिल 26 पार्टियों की बैठक का दूसरा दिन है. इसमें NDA के खिलाफ अपने गठबंधन को कैसे मजबूती देनी है इसकी चर्चा चल रही है.

मोदी पर बढ़ा है लोगों का भरोसा

राजनाथ सिंह ने कहा कि हर दिन मोदी सरकार की नीतियों के कारण NDA का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. मोदी के नेतृत्व में लोगों का भरोसा बढ़ रहा है उन्होंने आगे बताया कि उनके पास महान नेतृत्व है साथ में समर्पित कार्यकर्ता भी हैं. भाजपा सरकार ने पिछले अपने 9 वर्षों के दौरान कई गरीब कल्याणकारी योजनाए शुरू की हैं जो लोगों के जीवन में काफी बदलाव लेकर आई है. भारत का कद वैश्विक स्तर पर भी कई गुना बढ़ गया है.

विपक्ष भ्रमित और निराश है

रक्षामंत्री ने आगे कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपने विचार रखने का अधिकार है लेकिन मैं विपक्ष को भ्रमित और निराश देख रहा हूं. ऐसा लग रहा उनको पहले से ही पता है बीजेपी तीसरी बार चुनाव जितने जा रही है क्योंकि उनको पता है कि हमारे पास मोदी जैसे करिश्माई नेता है और विपक्ष दिशाहीन है.

ATS ने Seema Haider से पूछा- भारत कैसे आईं? आज हो सकता है लाई डिटेक्‍टर या पॉलीग्राफ

Advertisement