Advertisement

पेट्रोल-डीजल के दाम हुए अपडेट, किस शहर में क्या रेट

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दामों में 18  जुलाई को अपडेट आने से राजधानी दिल्ली में  एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये और  पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर पर टिका है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और  डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर स्तगित है. अंतराष्ट्रीय मार्किट में भारतीय तेल […]

Advertisement
पेट्रोल-डीजल के दाम हुए अपडेट, किस शहर में क्या रेट
  • July 18, 2023 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दामों में 18  जुलाई को अपडेट आने से राजधानी दिल्ली में  एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये और  पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर पर टिका है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और  डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर स्तगित है.

अंतराष्ट्रीय मार्किट में भारतीय तेल कंपनियों द्वारा कच्चे तेल के दामों के अनुसार रोज़ाना सुबह 6 बजे डीजल (Diesel) और पेट्रोल (Petrol) के दाम अपडेट किए जाते हैं. तेल की कीमतें भारत में लगभग बीते एक साल से स्थिर हैं. लेकिन विभिन्न शहरों पर लगने वाले राज्य स्तर टैक्स के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते है. ऐसे में आये लेटेस्ट अपडेट के साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतें जान लेना बेहतर है. आज 18 जुलाई 2023 मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं.

विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम

राज्यों की राजधानी का नाम पेट्रोल की कीमत (रुपये में)
अगरतला ₹99.49
आइजोल ₹95.73
बेंगलुरु ₹101.94
भोपाल ₹108.65
भुवनेश्वर ₹103.19
चंढीगढ़ ₹96.20
चेन्नई ₹102.63
दमन ₹94.24
देहरादून ₹95.01
गांधीनगर ₹96.70
हैदराबाद ₹109.66
इम्फाल ₹101.23
ईटानगर ₹92.83
जयपुर ₹108.48
कोहिमा ₹99.45
कोलकाता ₹106.03
मुंबई ₹106.31
दिल्ली ₹96.72
पणजी ₹97.84
पटना ₹107.24
पोंडीचेरी ₹96.28
पोर्ट ब्लेयर ₹84.10
रायपुर ₹102.45
रांची ₹99.84
शिमला ₹97.24
सिलवासा ₹94.43
श्रीनगर ₹101.98

 

क्रूड ऑयल (कच्चे तेल) की कीमत

अंतरराष्ट्रीय मार्किट में कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल से पार पहुँच गयी है. 18  जुलाई 2023 मंगलवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 78.64 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 74.31 डॉलर प्रति बैरल निर्धारित की गई है. इन दामों को ध्यान में रखते हुए भारतीय बाज़ार में  पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है.

पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 रुपये प्रति लीटर 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई 106.31 रुपये प्रति लीटर 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई 102.63 रुपये प्रति लीटर 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता 106.03 रुपये प्रति लीटर डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

 

SMS के जरिये अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव जान सकते हैं

राजय सरकार अपने मुताबिक़ ईंधन पर वैट (VAT) लगाती हैं. अलग वैट लगने के कारण राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग होती होती हैं. अब एक SMS के जरिए रोजाना आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं.  इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहक 9224992249 नंबर पर RSP कोड भेज दाम का पता लगा सकते हैं.

Advertisement