Advertisement

Poland Plane Crash: विमान दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, आठ घायल

नई दिल्ली: पोलैंड में सोमवार को खराब मौसम के चलते एक सेना विमान (208) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है। क्या है पूरा मामला? वहीं इस संबंध में दमकल […]

Advertisement
Poland Plane Crash: विमान दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, आठ घायल
  • July 18, 2023 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पोलैंड में सोमवार को खराब मौसम के चलते एक सेना विमान (208) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है।

क्या है पूरा मामला?

वहीं इस संबंध में दमकल विभाग की प्रवक्ता मोनिका नोवाकोवस्का-ब्रिंडा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तूफानी मौसम की वजह से विमान के पायलट समते चार लोगों ने हैंगर में शरण ले रखी थी, लेकिन क्रिसिनो में दोपहर के समय हुई दुर्घटना में इन सभी की लोगों की मौत हो गई. वहीं पुलिस के अनुसार इसमें 8 लोग घायल हुए हैं. इस संबंध में क्रिसिनो प्रांत के गवर्नर सिल्वेस्टर डाब्रोवस्की ने बताया कि इस हादसे में एक बच्चा भी घायल हो गया है. वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए नोवी ड्वोर माजोविकी क्षेत्र के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है, वहीं स्थानीय दमकल कर्मियों के प्रवक्ता कतारजीना अर्बनोवस्का ने बताया कि अन्य घायलों की खोज जारी है और पुलिस जांच कर रही है कि किस वजह से विमान दुर्घटना हुई है।

पूर्व सीएम हरीश रावत और हरक सिंह को देने होंगे वॉयस सैंपल , इस मामले में नोटिस जारी

Advertisement