नई दिल्ली : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. वहां पर टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम गई है. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने अजित अगरकर को नया चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया है. अजित अगरकर […]
नई दिल्ली : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. वहां पर टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम गई है. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने अजित अगरकर को नया चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया है. अजित अगरकर भारतीय टीम से मिलने के लिए वेस्टइंडीज जा रहे है. वहां पर वे भारतीय कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ से अलग से मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप होने वाला है.
2024 में होने वाली विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है. विश्व कप शुरू होने में सिर्फ 2 महीने बचे है और कई भारतीय खिलाड़ी चोट से जूझ रहे है. चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से विश्व कप को लेकर चर्चा करेंगे. विश्व कप में कौन से खिलाड़ियों को शामिल करना है इस पर चर्चा हो सकती है. वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम को एशिया कप खेलना है इस पर भी बात हो सकती है.
पहला टेस्ट खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रन से जीत लिया है. दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा और इसके लिए भारतीय खेमे में एक स्टार प्लेयर्स की एंट्री हो सकती है. पहला टेस्ट मुकाबला जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,’सबसे महत्वपूर्ण बात अच्छी शुरुआत करना था अब जीत के मोमेंटम को दूसरे मैच तक लेकर जाना है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट नहीं खेला है. उनको दूसरे टेस्ट में उतारना है.’
बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में स्टार युवा गेंदबाज नवदीप सैनी को प्लेइंग-11 में मौका दे सकते हैं. नवदीप सैनी ने साल 2019 में भारतीय टीम के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 दोनों क्रिकेट फॉर्मेट में डेब्यू किया था. अगर टेस्ट डेब्यू की बात करें तो नवदीप सैनी ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था.
UP : 5 दिवसीय दौरे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, क्या है मायनें