Advertisement

पूर्व CM ओमान चांडी के निधन पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताया दुख, श्रद्धांजलि देते हुए कही ये बात

तिरुवनंतपुरम: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओमान चांडी का आज मंगलवार (18 जुलाई) को निधन हो चुका है. वह 79 साल के थे और लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी उनको देखा गया था। वहीं अब इस खबर के बाद मल्लिकार्जुन […]

Advertisement
पूर्व CM ओमान चांडी के निधन पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताया दुख, श्रद्धांजलि देते हुए कही ये बात
  • July 18, 2023 9:46 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

तिरुवनंतपुरम: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओमान चांडी का आज मंगलवार (18 जुलाई) को निधन हो चुका है. वह 79 साल के थे और लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी उनको देखा गया था। वहीं अब इस खबर के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी चांडी के निधन पर दुख जताया है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताया दुख

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट के जरिए कहा कि केरल के पूर्व सीएम और एक कट्टर कांग्रेसी नेता ओमन चांडी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जो जनता के नेता के रूप में खड़े थे। खड़गे ने आगे लिखा कि उनकी अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने केरल की प्रगति पर एक अमिट छाप छोड़ी, देश का राजनीतिक परिदृश्य, लोगों के प्रति उनके समर्पण और सेवा के लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके परिवार वालों और समर्थकों के लिए हार्दिक संवेदना।

कांग्रेस केरल ने किया ट्वीट

कांग्रेस केरल का कहना है कि ओमान चांडी काफी वक्त से ठीक नहीं चल रहे थे और वह स्वास्थ्य सुविधा में इलाज के लिए बेंगलुरु में रह रहे थे। ओमान चांडी को सभी पीढ़ियों और आबादी के सभी वर्गों द्वारा प्यार किया जाता है। कांग्रेस केरल ने ट्वीट के जरिए कहा कि हमारे सबसे प्रिय नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को विदाई देते हुए बहुत दुख हो रहा है। वह केरल के सबसे लोकप्रिय और गतिशील नेताओं में से एक थे। ओमान चांडी सर को आबादी की सभी पीढ़ियों और वर्गों द्वारा प्यार किया जाता था। इस ट्वीट में आगे कहा कि कांग्रेस परिवार उनके नेतृत्व और ऊर्जा को याद करेगा।

Advertisement