Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs WI: 20 जुलाई से होगी दूसरे टेस्ट की शुरुआत, इस युवा गेंदबाज को मिलेगा मौका

IND vs WI: 20 जुलाई से होगी दूसरे टेस्ट की शुरुआत, इस युवा गेंदबाज को मिलेगा मौका

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन वनडे और फिर 5 टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं. पहला टेस्ट खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रन से जीत लिया है. दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला […]

Advertisement
20 जुलाई से होगी दूसरे टेस्ट की शुरुआत, इस युवा गेंदबाज को मिलेगा मौका
  • July 17, 2023 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन वनडे और फिर 5 टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं. पहला टेस्ट खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रन से जीत लिया है. दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा और इसके लिए भारतीय खेमे में एक स्टार प्लेयर्स की एंट्री हो सकती है.

पहले टेस्ट के बाद रोहित का बयान

पहला टेस्ट मुकाबला जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,’सबसे महत्वपूर्ण बात अच्छी शुरुआत करना था अब जीत के मोमेंटम को दूसरे मैच तक लेकर जाना है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट नहीं खेला है. उनको दूसरे टेस्ट में उतारना है.’

नवदीप सैनी को मिल सकता है मौका

बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में स्टार युवा गेंदबाज नवदीप सैनी को प्लेइंग-11 में मौका दे सकते हैं. नवदीप सैनी ने साल 2019 में भारतीय टीम के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 दोनों क्रिकेट फॉर्मेट में डेब्यू किया था. अगर टेस्ट डेब्यू की बात करें तो नवदीप सैनी ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था.

2 साल बाद भारतीय टीम में वापसी

ऐसे में नवदीप सैनी के पास के क्रिकेट करियर में 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी-20 मुकाबले खेलने का अनुभव प्राप्त है. टेस्ट में सैनी के नाम 4, एकदिवसीय वनडे में 6 और टी-20 में कुल 13 विकेट हैं. अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच सैनी ने 2 साल पहले खेला था. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नवदीप सैनी को खेलने का मौका दे सकते हैं.

Advertisement