Advertisement

Maharashtra: आज फिर शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित गुट के नेता, 24 घंटे में दूसरी मीटिंग

मुंबई। एनसीपी ( अजित गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड, जयंत पाटिल, प्रफुल्ल पटेल आज शरद पवार से मुलाकात करने वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे। इससे पहले रविवार को अजित पवार ने अपने समर्थकों के साथ चाचा शरद पवार से मुलाकात की थी। बीते 24 घंटों में यह उनकी दूसरी मुलाकात हैं। फ्रफुल्ल पटेल ने क्या कहा […]

Advertisement
Maharashtra: आज फिर शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित गुट के नेता, 24 घंटे में दूसरी मीटिंग
  • July 17, 2023 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई। एनसीपी ( अजित गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड, जयंत पाटिल, प्रफुल्ल पटेल आज शरद पवार से मुलाकात करने वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे। इससे पहले रविवार को अजित पवार ने अपने समर्थकों के साथ चाचा शरद पवार से मुलाकात की थी। बीते 24 घंटों में यह उनकी दूसरी मुलाकात हैं।

फ्रफुल्ल पटेल ने क्या कहा ?

शरद पवार से मुलाकात को लेकर प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमने एक बार फिर से उनसे पार्टी को एकजुट बनाए रखने की अपील की हैं। उन्होंने हमारी बात को गंभीरता से सुना, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। हम नहीं जानते है कि आखिर उनके दिमाग में चल क्या रहा है ?

उद्धव ठाकरे गुट ने कसा तंज

इससे पहले रविवार को भी अजित पवार गुट ने शरद पवार से मुलाकात की थी। तब भी उन्हें शरद पवार से कोई जवाब नहीं मिला था। शिवसेना ( उद्धव ठाकरे) के नेता संजय राउत ने इन मुलाकतों पर तंज कसते हुए कहा कि हम होते तो इन लोगों को भाव नहीं देते। उन्होंने कहा कि हर पार्टी शिवसेना जैसी नहीं होती। हम होते तो ऐसे गद्दारों और अवसरवादियों के लिए दोबारा गेट नहीं खोलते। लेकिन सबकी विचारधारा उद्धव ठाकरे जी की तरह नहीं है।

Advertisement